TVS Ntorq 125 XT Scooter: आपकी बातों को समझेगा ये एडवांस स्कूटर, मिलते हैं ये जबरदस्त फीचर

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

TVS Ntorq 125 XT Scooter News in Hindi: TVS ने सोमवार को अपने TVS Ntorq 125 XT स्कूटर को सेगमेंट-लीडिंग टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च करने का एलान किया। TVS NTORQ 125 का यह नया एडिशन SmartXonnectTM कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि यह उत्पाद इनोवेशन और ग्राहक संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए टीवीएस मोटर कंपनी की लगातार कोशिशों का नतीजा है। नियॉन ग्रीन रंग में TVS NTORQ 125 XT अब डिस्क ब्रेक वैरिएंट में 1,02,823 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर देश भर में उपलब्ध है।

TVS Ntorq 125 XT Scooter: सबसे ज्यादा टेक्नोलॉजी एडवांस्ड स्कूटर

  • स्कूटर के खास फीचर्स में से एक इसका सेगमेंट-फर्स्ट हाइब्रिड स्मार्टएक्सोनेक्ट टीएम रंगीन टीएफटी और एलसीडी कंसोल है। यह, अन्य 60 से ज्यादा हाई-टेक फीचर्स के साथ, नए TVS NTORQ 125 XT को देश में बिकने वाला अब तक का सबसे ज्यादा टेक्नोलॉजी एडवांस्ड स्कूटर बनाता है।
  • वॉयस असिस्ट फीचर अब सीधे राइडर के वॉयस कमांड पर काम कर सकता है। स्कूटर में साइलेंट, स्मूद और बेहतर स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन के साथ TVS IntelliGO टेक्नोलॉजी भी है।
  • इसके अलावा, इसमें हल्का, स्पोर्टियर अलॉय व्हील्स मिलते हैं जो बेहतर व्हीकल परफॉर्मेस और ज्यादा माइलेज देते हैं।

लॉन्च के मौके पर टीवीएस मोटर कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन) – कम्यूटर्स, कॉर्पोरेट ब्रांड और डीलर ट्रांसफॉर्मेशन, अनिरुद्ध हलदर ने कहा, “टीवीएस एनटॉर्क 125 विशिष्ट विशेषताओं के साथ पसंदीदा स्पोर्टी 125 सीसी स्कूटर बन गया है, जिसे तीन प्रमुख खंभों स्टाइल, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है। और भारत और विदेशों में TVS NTORQ सुपर स्क्वाड एडिशन (मार्वल एसोसिएशन), TVS NTORQ रेस एडिशन XP SmartXonnectTM (सबसे पावरफुल 125 परफॉर्मेंस स्कूटर) की उल्लेखनीय सफलता की कहानी के बाद, अब हम TVS NTORQ 125 XT को पेश करते हुए खुश हैं, जो कनेक्टिविटी और टेक्नोलॉजी पर आधारित है।

ALSO READ  MG Launches ZS EV Excite Pro Variant at Rs 20 Lakh: Features, Specifications, and Pricing

TVS NTORQ 125 XT ने उद्योग के पहले हाइब्रिड TFT कंसोल, TVS SmartXonnectTM जैसी अब “SmartXtalk”, “SmartXtrack” और “TVS IntelliGo” जैसे कई हाई-टेक फीचर्स के साथ कनेक्टेड टू-व्हीलर मोबिलिटी अनुभव में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। टेक्नोलॉजी की समझ रखने वाले जेनरेशन जेड TVS NTORQ के अनुभव से खुश होंगे, जो उनकी कनेक्टेड लाइफस्टाइल को बनाए रखने में एक बड़ा कदम है।”

TVS Ntorq 125 XT Scooter: इंजन और पावर

  • TVS NTORQ 125 XT में टीवीएस रेसिंग पेडिग्री का सपोर्ट मिलता है, जिससे इसकी पररमेंस बढ़ती है।
  • TVS NTORQ 125 XT में 124.8 cc, 3-वाल्व, एयर-कूल्ड, रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन (RT-Fi) इंजन मिलता है। यह इंजन 7,000 rpm पर 6.9 kW का पावर और 5,500 rpm पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • नई TVS NTORQ 125 XT को नियॉन ग्रीन नामक एक नई पेंट स्कीम से सजाया गया है जो इसे TVS NTORQ 125 लाइन-अप के अन्य वैरिएंट से अलग बनाती है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment