TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने SMARTXONNECT (स्मार्टक्सोनेक्ट) फीचर से लैस TVS Jupiter ZX (टीवीएस जुपिटर जेडएक्स) लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक टीवीएस जुपिटर हमेशा ‘ज्यादा का फायदा’ देता है और देश में सबसे पसंदीदा स्कूटरों में से एक रहा है। यह भारत में बिकने वाला एकमात्र 110cc स्कूटर है, जिसमें पूरी तरह से डिजिटल कंसोल, नेविगेशन और वॉयस असिस्ट फीचर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कलर और कीमत
- TVS Jupiter ZX SMARTXONNECT की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 80,973 रुपये है।
- कंपनी के इस स्कूटर को दो कलर ऑप्शन – मैट ब्लैक और कॉपर ब्रॉन्ज में उतारा है।
खास फीचर
- SMARTXONNECT फीचर को नए टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट में पेश किया जा रहा है।
- इसमें डिजिटल कंसोल, वॉयस असिस्ट, नेविगेशन असिस्ट, और एसएमएस/ कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स हैं।
- यह 110 सीसी सेगमेंट में पहला स्कूटर होगा जो ज्यादा सुविधा की पेशकश करने के लिए वॉयस असिस्ट फीचर पेश करेगा।
- TVS SMARTXONNECT प्लेटफॉर्म ब्लूटूथ-इनेबल्ड टेक्नोलॉजी है, जिसे TVS कनेक्ट मोबाइल एप के साथ जोड़ा गया है।
काफी आरामदायक
- स्कूटर अब सिल्वर ओक कलर इनर पैनल के साथ आता है।
- TVS Jupiter ZX का नया वैरिएंट Zyada (ज्यादा) स्टाइल के लिए एक नए डिजाइन पैटर्न के साथ एक नई डुअल टोन सीट के साथ आता है।
- टीवीएस जुपिटर सीरीज के इस वैरिएंट में एक रियर बैकरेस्ट भी मिलता है।
इंजन
- TVS Jupiter ZX SMARTXONNECT में इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर सिस्टम और एक एलईडी हेडलैंप, एक 2-लीटर ग्लोवबॉक्स मोबाइल चार्जर, 21-लीटर स्टोरेज और फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर मिलते हैं।
- टीवीएस जुपिटर का 110cc इंजन 7,500 rpm पर 5.8 kW की अधिकतम पावर और 5,500 rpm पर 8.8 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट जनेरट करता है।