Traffic Challan: अगर गाड़ी में कम है पेट्रोल तो कट सकता है चालान, जैसे इस शख्स के साथ हुआ!

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Traffic Challan: श्याम ने फेसबुक पर बताया कि वह अपने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर अपने ऑफिस जा रहे थे, जब एक पुलिस वाले ने उन्हें वनवे सड़क पर उल्टी दिशा में गाड़ी चलाने के लिए रोका और उनका चालान काट दिया गया।

मोटरसाइकिल में पेट्रोल कम होने पर एक व्यक्ति का ट्रैफिक चालान का दिया गया है। यह मामला केरल में सामने आया है, जहां एक व्यक्ति का चालान इसलिए काटा गया क्योंकि वह कम पेट्रोल के साथ मोटरसाइकिल चला रहा था। अब पुलिस द्वारा काटे गए उस चालान की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। ट्रैफिक चालान में शख्स का नाम तुलसी श्याम बताया गया है। चालान रसीद के अनुसार, “यात्रियों के साथ पर्याप्त ईंधन के बिना गाड़ी चलाने” के लिए उन पर 250 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

श्याम ने फेसबुक पर बताया कि वह अपने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर अपने ऑफिस जा रहे थे, जब एक पुलिस वाले ने उन्हें वनवे सड़क पर उल्टी दिशा में गाड़ी चलाने के लिए रोका। जिसके बाद उन्हें 250 रुपये का जुर्माना भरने के लिए कहा गया, जिसका उन्होंने भुगतान भी किया। उसके बाद

क्योंकि वो जल्दी में थे, इसलिए वह रसीद लेकर अपने ऑफिस चले गए। ऑफिस पहुंचने के बाद ही उन्होनें चालान की रसीद को ध्यान से देखा, जिसमें उनका पेट्रोल कम होने की वजह बताकर चालान कट दिया गया। इसके बाद श्याम ने कुछ वकीलों से संपर्क किया, जिन्होंने उनको बताया कि वाहन में पेट्रोल कम होना कोई अपराध की कैटेगरी में नही आता।

ALSO READ  New 2024 Maruti Suzuki Swift Revs Up for April-May Launch: Here's What We Know

traffic challan rs 250 driving motorcycle without sufficient fuel 1659006900

कुछ दिन बाद मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने उन्हें फोन कर मामले की जानकारी ली। जब श्याम ने उसे बताया कि क्या हुआ, तो उसे बताया गया कि “यात्रियों के साथ पर्याप्त ईंधन के बिना गाड़ी चलाना” अपराध है, हालांकि, यह निजी वाहनों पर लागू नहीं है।

केरल परिवहन कानून के अनुसार, कमर्शियल व्हीकल पर फ्यूल से संबंधित अपराध लागू होता है, यदि उनके वाहन का ईंधन यात्रियों को डेस्टिनेशन तक ले जाने से पहले खत्म हो जाता है, तो चालक या वाहन के मालिक को 250 रुपये का जुर्माना भरना पड़ता है।

श्याम ने कहा “यह केवल एक टाइपिंग भूल है। उन्होनें लिखा कि जब मैं रास्ते में था तब मेरी बाइक का पेट्रोल खत्म नहीं हुआ था, और इसके लिए किसी भी पुलिसकर्मी ने मुझ पर जुर्माना नहीं लगाया है।”

Source

Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version