Toyota Urban Cruiser Hyryder के कुछ वैरिएंट्स की कीमतों का खुलासा, मिलता है 28 KM का माइलेज!

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Toyota Urban Cruiser Hyryder: टोयोटा ने अपनी पहली मिडसाइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाईराइडर लॉन्च कर दी है, इसके कुछ वेरिएंट्स की कीमतें जारी कर दी हैं, जो 15.11 लाख रुपये से शुरू होकर 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती हैं. टोयोटा ने अभी के लिए केवल टॉप 4 वेरिएंट की कीमतें जारी हैं, जिनमें से तीन स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और एक माइल्ड-हाइब्रिड AWD वेरिएंट है. बाकी माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट की कीमतों की घोषणा चरणबद्ध तरीके से की जाएगी. 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ नई एसयूवी की बुकिंग पहले से ही जारी है.

Toyota Urban Cruiser Hyryder: कीमतों की लिस्ट

  • 1.5L Strong Hybrid eCVT (S)- 15.11 लाख रुपये
  • 1.5L Strong Hybrid eCVT (G)- 17.49 लाख रुपये
  • 1.5L Mild Hybrid eCVT (V)- 17.09 लाख रुपये
  • 1.5L Strong Hybrid eCVT (V)- 18.99 लाख रुपये

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर भारत में पहली मध्यम आकार की एसयूवी है, जिसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक ऑफर की जा रही है. इसमें टोयोटा का 1.5-लीटर TNGA एटकिंसन साइकिल इंजन मिलता है, जो 92hp और 122Nm आउटपुट जनरेट करता है. इसे eCVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इंजन एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है, जो 79hp और 141Nm जनरेट करता है, इससे संयुक्त पावर 114hp की मिलती है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम में 177.6V लिथियम-आयन बैटरी दी गई है. टोयोटा का कहना है कि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप में यह 27.97kpl का माइलेज दे सकती है.

Hyyder में Maruti Suzuki से माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन भी मिलता है. इसमें 1.5-लीटर K15C इंजन है, जो नई Brezza, XL6 और Ertiga जैसे मॉडलों में भी आता है. माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप को ‘नियो ड्राइव’ नाम दिया गया है. इसमें 103hp और 137Nm का आउटपुट मिलता है. इसके साथ ही, 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है. 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ माइल्ड-हाइब्रिड इंजन में AWD का ऑप्शन भी मिलता है.

ALSO READ  2022 Jeep Compass Anniversary Edition: जीप कंपास के हुए पांच साल, कंपनी लाई 5वां एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च, शुरू हुई बुकिंग

Source

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment