Toyota Urban Cruiser Hyryder Price List: हाइराइडर की कीमतों का खुलासा, माइल्ड-हाइब्रिड के दाम 10.48 लाख रुपये

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Toyota Urban Cruiser Hyryder Price List: Toyota Urban Cruiser Hyryder Hybrid (टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर हाइब्रिड) वर्जन की कीमतों के एलान के बाद, अब कंपनी ने अपनी पूरी रेंज के लिए कीमतों की घोषणा कर दी है, जिसमें हाइराइडर के गैर-हाइब्रिड वर्जन भी शामिल हैं। Toyota Urban Cruiser Hyryder एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमतें 10.49 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जो लगभग मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जितनी ही है, जिसकी कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है।

कितनी है कीमत
Toyota Urban Cruiser Hyryder को कुल 8 पेट्रोल वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसमें एक AWD वर्जन और तीन हाइब्रिड वैरिएंट शामिल हैं। नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी की वैरिएंट्स के आधार पर कीमत:

टोयोटा हाइराइडर पेट्रोल वैरिएंट

टोयोटा हाइराइडर पेट्रोल वैरिएंट गियरबॉक्स कीमत (रुपये)
E MT 2WD NEODRIVE मैनुअल 10.48 लाख
S MT 2WD NEODRIVE मैनुअल 12.28 लाख
S AT 2WD NEODRIVE ऑटोमैटिक 13.48 लाख
G MT 2WD NEODRIVE मैनुअल 14.34 लाख
G AT 2WD NEODRIVE ऑटोमैटिक 15.54 लाख
V MT 2WD NEODRIVE मैनुअल 15.89 लाख
V AT 2WD NEODRIVE ऑटोमैटिक 17.09 लाख
V MT AWD NEODRIVE मैनुअल 17.19 लाख

टोयोटा हाइराइडर हाइब्रिड वैरिएंट

टोयोटा हाइराइडर हाइब्रिड वैरिएंट गियरबॉक्स कीमत (रुपये)
S eDrive 2WD Hybrid eCVT 15.11 लाख
G eDrive 2WD Hybrid eCVT 17.49 लाख
V eDrive 2WD Hybrid eCVT 18.99 लाख

इंजन और पावर डिटेल्स
2022 Toyota Urbain Cruiser Hyryder एक सेल्फ चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस होगा। इसके साथ ही कंपनी की ग्लोबल सेल्फ-चार्जिंग टेक्नोलॉजी की भारत में मास मार्केट सेगमेंट में एंट्री हो गई है। Urabn Cruiser Hyryder में उपलब्ध एक अन्य पावरट्रेन ऑप्शन Neo Drive है।

ALSO READ  2024 Hyundai Creta Facelift Images Unveiled: A Glimpse of What's to Come

नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का पेट्रोल वर्जन में मारुति सुजुकी से लिया गया 1.5-लीटर 4-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 100 bhp का पावर और 135 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

2022 अर्बन क्रूजर हाइराइडर के हाइब्रिड वैरिएंट में कंपनी के अपना खुद का 1.5-लीटर हाइब्रिड इंजन दिया है। यह इंजन 177 वोल्ट लिथियम-आयन बैटरी पैक की मदद से 91 bhp का पावर और 122 Nm का टार्क जेनरेट करता है। हाइब्रिड Hyryder वैरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर eCVT गियरबॉक्स मिलता है।

माइलेज
Toyota के दावों के मुताबिक, Hyryder Hybrid में 27.9 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। जिससे यह भारत में सबसे ज्यादा ईंधन-कुशल एसयूवी में से एक बन जाती है।

इंटीरियर और फीचर्स
Toyota Hyryder में लेदर रैप्ड डैशबोर्ड के साथ डुअल-टोन इंटीरियर मिलता है। यह ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार टेक के साथ हेड-अप डिस्प्ले जैसी फीचर्स से लैस है। Hyryder में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल शामिल हैं।

वारंटी
कार निर्माता Toyota Urban Cruiser Hyryder एसयूवी पर 3 साल या 1,00,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी और हाइब्रिड वर्जन पर 8 साल या 1,60,000 किमी की बैटरी वारंटी दे रहा है।

Source

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now