Toyota Hilux Pickup Truck Launch in India: Isuzu V-Cross को कड़ी टक्कर देगा Toyota का ये 5-स्टार रेटिंग लाइफस्टाइल ट्रक, जानें फीचर्स और जानें कीमत

Photo of author

By DT News Desk

5/5 - (1 vote)

Toyota Hilux Pickup Truck Launch in India: Toyota Kirloskar Motor ने Toyota Hilux Pickup Truck (टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक) को लॉन्च कर दिया। टोयोटा ने Hilux की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 33,99,000 रुपये तय की है। Toyota Hilux 3 ट्रिम्स – Standard (MT), High (MT) और High (AT) में उपलब्ध है। Toyota Hilux को कर्नाटक में टोयोटा प्लांट में एसकेडी किट के साथ यहां असेंबल किया जाएगा।

Toyota Hilux Pickup Truck Launch

  • नए पिकअप ट्रक का सेगमेंट में सीधा मुकाबला Isuzu V-Cross (इसुजु वी-क्रॉस) से होगा।
  • टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक Toyota Fortuner SUV (टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी) के प्लेटफॉर्म पर आधारित है।
  • टोयोटा ने Hilux की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। ग्राहक 1 लाख रुपये का भुगतान कर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

Toyota Hilux Pickup Truck: इंजन और पावर

  • Toyota Hilux में फॉर्च्यूनर वाला 2.8-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन मिलता है।
  • यह इंजन 204hp का पावर और 420 Nm (ऑटोमैटिक वैरिएंट में 500 Nm) का टार्क जेनरेट करता है।
  • हिलक्स में ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Toyota Hilux Pickup Truck: 4×4 ड्राइव

  • फॉर्च्यूनर 4×2 और 4×4 ड्राइव कॉन्फिगरेशन दोनों विकल्पों में आती है।
  • लेकिन Hilux सिर्फ 4×4 कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। साथ ही हिलक्स में कम-रेंज गियरबॉक्स, फ्रंट और रियर इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक भी मिलते हैं।
  • इसका एप्रोच एंगल 29 डिग्री और डिपार्चर एंगल 26 डिग्री है। इसके अलावा, हिलक्स में 700 मिमी की वाटर वेडिंग (पानी हटाने) की क्षमता है।
Toyota Hilux Pickup Truck Launch in India- Interior
Toyota Hilux Pickup Truck Launch in India- Interior

Toyota Hilux Pickup Truck: लुक और डिजाइन

  • Toyota Hilux में मस्कुलर बंपर, मोटी क्रोम लाइनिंग के साथ हेक्सागोनल-शेप्ड ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट दिए गए हैं।
  • साथ ही, इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, वर्टिकली स्टैक्ड टेललाइट्स मिलते हैं।
  • Toyota Hilux Pickup Truck में एक शानदार केबिन मिलता है।
  • इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सॉफ्ट-टच लेदर अपहोल्स्ट्री, स्टोरेज के साथ ड्राइवर आर्मरेस्ट, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ALSO READ  Tata Nexon EV Price Slashed by Over Rs 1 Lakh: Tiago EV Also Receives Significant Discount

Toyota Hilux Pickup Truck: सेफ्टी फीचर्स

  • सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रोक्रोमिक इनसाइड रियर-व्यू मिरर, टायर एंगल मॉनिटर, एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल और ऑटोमेटेड लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • साथ ही, Toyota Hilux ASEAN NCAP (आसियान एनसीएपी) 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग के साथ आता है।

Toyota Hilux Pickup Truck: कीमत

ट्रिम 4*4 MT Standard 4*4 MT High 4*4 AT High
एक्स-शोरूम कीमत 33,99,000 रुपये 35,80,000 रुपये 36,80,000 रुपये
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment