Tata Tiago EV Vs Tata Tigor EV Price: Tata Tiago EV का टॉप वेरिएंट भी Tigor EV के बेस मॉडल से है सस्ता, कीमत में है बहुत बड़ा फर्क

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Tata Tiago EV Vs Tata Tigor EV Price: टाटा मोटर्स ने 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर Tata Tiago EV को लॉन्च कर दिया है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 11.79 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, टाटा की ही एक अन्य पेशकश Tata Tigor EV की बात करें तो उसकी कीमत 12.49 लाख रुपये से लेकर 13.64 लाख रुपये रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. चलिए, इनके हर वेरिएंट की कीमत के बारे में आपको जानकारी देते हैं.

Tata Tiago EV के सभी वेरिएंट की कीमतें

— Tata Tiago EV (XE वेरिएंट, 19.2kWh बैटरी)- 8.49 लाख रुपये
— Tata Tiago EV (XT वेरिएंट, 19.2kWh बैटरी)- 9.09 लाख रुपये
— Tata Tiago EV (XT वेरिएंट, 24kWh बैटरी)- 9.99 लाख रुपये
— Tata Tiago EV (XZ+ वेरिएंट, 24kWh बैटरी)- 10.79 लाख रुपये
— Tata Tiago EV (XZ+ टेक लग्जरी वेरिएंट, 24kWh बैटरी)- 11.29 लाख रुपये
— Tata Tiago EV (XZ+ वेरिएंट, 24kWh बैटरी)- 11.29 लाख रुपये
— Tata Tiago EV (XZ+ टेक लग्जरी वेरिएंट, 24kWh बैटरी)- 11.79 लाख रुपये

Tata Tigor EV के सभी वेरिएंट्स की कीमतें

— Tata Tigor EV (XE वेरिएंट)- 12.49 लाख रुपये
— Tata Tigor EV (XM वेरिएंट)- 12.99 लाख रुपये
— Tata Tigor EV (XZ+ वेरिएंट)- 13.49 लाख रुपये
— Tata Tigor EV (XZ+ DT वेरिएंट)- 13.64 लाख रुपये

कीमतों में अंतर

यानी Tata Tiago EV का टॉप वेरिएंट भी Tata Tigor EV के बेस वेरिएंट से सस्ता है. दोनों के बीच 70 हजार रुपये का अंतर है. वहीं, Tata Tigor EV के बेस वेरिएंट और Tata Tiago EV के बेस वेरिएंट में 4 लाख रुपये का अंतर है. Tata Tiago EV के लॉन्च होने से पहले Tata Tigor EV, कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार थी लेकिन अब Tata Tiago EV हो गई है.

ALSO READ  Buy Hyundai Creta and Get discounts of up to Rs. 50,000, Hyundai Verna Gets Price Hike

Source

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment