खरीदने जा रहे हैं Tata Punch!: क्या Nissan Magnite और Renault kiger के मुकाबले पैसा वसूल है ये माइक्रो एसयूवी, पढ़ें तीनों का बेस्ट कंपैरिजन

Photo of author

By DT News Desk

5/5 - (1 vote)

Tata Punch Vs Nissan Magnite Vs Renault Kiger: हाल ही में Tata Motors ने अपनी पहली माइक्रो एसयूवी Tata Punch लॉन्च की है। टाटा ने इसे 5.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। Punch की सबसे बड़ी यूएसपी है इसका सबसे सुरक्षित होना, पंच को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। टाटा पंच को कंपनी ने अपने प्रोडक्ट लाइनअप में नेक्सन से नीचे और प्रीमियम बैचबैक अल्ट्रोज से ऊपर रखा है। पंच को लॉन्च करके टाटा ने बड़ा दांव खेला है। पंच का मुकाबला Maruti Ignis और Mahindra KUV100 से तो है ही, साथ ही सबकॉम्पैक्ट सेगमेंट में सबसे सस्ती एसयूवी Nissan Magnite और Renault kiger से भी है। दोनों ही एसयूवी में पंच की तरह नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। आइए जानते Kiger और Magnite के मुकाबले क्या Punch वाकई पैसा वसूल कार है।

कीमत

Tata Punch Nissan Magnite Renault Kiger
Naturally-aspirated Petrol Manual ₹5.49 lakh-₹8.49 lakh ₹5.71 lakh – ₹7.85 lakh ₹5.64 lakh – ₹7.91 lakh
Naturally-aspirated petrol AMT ₹6.99 lakh- ₹9.09 lakh N.A. ₹7.04 lakh – ₹8.41 lakh
  • टाटा पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है, जो 8.49 लाख रुपये तक जाती है। वहीं पंच के ऑटोमैटिक पेट्रोल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये से 9.09 लाख रुपये तक है।
  • वहीं नैचुरली एस्पीरैटेड (एनए) पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट वाली निसान मैग्नाइट की एक्स-शोरूम कीमत 5.71 लाख रुपये से 7.85 लाख रुपये तक है। वहीं एनए इंजन के साथ इसमें ऑटोमैटिक का विकल्प नहीं मिलता है।
  • रेनो काइगर के एनए पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये से 7.91 लाख रुपये तक है। जबकि एएमटी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.04 लाख रुपये से 8.41 लाख रुपये तक है।
  • टाटा पंच के बेस वैरिएंट की कीमत तो काइगर और मैग्नाइट के मुकाबले किफायती है, लेकिन टॉप वैरिएंट्स की बात की जाए तो यह बाकी दोनों से महंगी है। वहीं ऑप्शन पैक के बाद इसकी कीमत और बढ़ जाएगी।
ALSO READ  New Alto K10 2022 Booking: मात्र 11 हजार रुपये देकर बुक करें मारुति सुजुकी की नई ऑल्टो, मिलेंगे ये नए फीचर

डाइमेंशन

Tata Punch Nissan Magnite Renault Kiger
Length 3827 mm 3994 mm 3991 mm
Width 1742 mm 1758 mm 1750 mm
Height 1615 mm 1572 mm 1600 mm
Wheelbase 2445 mm 2500 mm 2500 mm
Ground clearance 187 mm 205 mm 205 mm

दोनों दूसरी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के मुकाबले पंच साइज में छोटी है। काइगर और मैग्नाइट दोनों ही पंच से न केवल लंबी हैं, बल्कि चौड़ी भी हैं। हालांकि पंच थोड़ी ऊंची है, वहीं पंच का व्हीलबेस दोनों के मुकाबले कम है, जिससे लेग स्पेस कम मिलता है। इसके पंच का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दोनों एसयूवी के मुकाबले कम है।

इंजन स्पेसिफिकेशंस

Tata Punch Nissan Magnite Renault Kiger
Engine Naturally-aspirated 1.2-litre 3-cylinder Naturally-aspirated 1.0-litre 3-cylinder/ 1.0-litre 3-cylinder Turbo Naturally-aspirated 1.0-litre 3-cylinder/ 1.0-litre 3-cylinder Turbo
Power 86 hp 72hp/100hp 72hp/100hp
Torque 113nm 96 nm/160nm(MT), 152 nm(AT) 96 nm/160nm(MT), 152 nm(AT)
Transmission 5-speed manual, AMT 5-speed manual/ 5-speed manual, CVT 5-speed manual, AMT/ 5-speed manual, CVT

हालांकि इंजन के मामले में पंच बाकी दोनों एसयूवी काइगर और मैग्नाइट से बाजी मारती है। पंच में 1.2 लीटर 3-सिलंडर एनए पेट्रोल इंजन मिलता है, जो काइगर और मैग्नाइट से ज्यादा दमदार है। वहीं काइगर और पंच में एनए इंजन के साथ एएमटी का विकल्प भी मिलता है। वहीं पंच में दमदार टर्बो पेट्रोल इंजन नहीं दिया गया है।

फीचर्स

  • टाटा ने पंच को फीचर लोडेड गाड़ी के तौर पर पेश किया है। पंच में प्रोजेक्टर एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 16-इंच अलॉय व्हील्स, ऑटो हेडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सलेक्टेबल ड्राइव मोड्स, क्रूज कंट्रोल, पडल लैंप्स और ट्रैक्शन प्रो मोड का फीचर मिलता है। इसके अलावा Punch को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। सेफ्टी फीचर के तौर पर इसमें एबीएस, ईबीडी, सीएससी, ब्रेक स्वे कंट्रोल, डुअल एयरबैग्स और ISOFIX चाइल्ड माउंट्स दिए गए हैं।
  • मैग्नाइट के फीचर्स की बात करें, तो एलईडी बाई-प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएल, वायरलेस एंड्रॉयड और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्लाइमेट कंट्रोल, टीपीएमएस, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत कई फीचर मिलते हैं। मैग्नाइट को ASEAN क्रेश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली है। सेफ्टी फीचर्स में इसमें एबीएस, ईबीडी, वीडीसी, एचएलए, टीसीएस और डुअल एयरबैग्स का फीचर दिया गया है।
  • रेनो काइगर में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, कीलेस एंट्री के साथ पुश-बटन स्टार्ट, वायरलेस स्मार्टफोन कंपैटिबिलिटी के साथ 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, सलेक्टेबल ड्राइव मोड्स, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, पीएम 2.5 फिल्टर के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एंबियंट लाइटिंग दी गई है। वहीं सेफ्टी की बात करें, तो इसमें एबीएस, ईबीडी, ISOFIX चाइल्ड माउंट्स और चार एयरबैग्स का फीचर मिलता है।
ALSO READ  2022 Citroen C3 SUV Launch!: जल्द लॉन्च होने वाली है यह कॉम्पैक्ट SUV, जानें फीचर्स और इंजन डिटेल्स
Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1 thought on “खरीदने जा रहे हैं Tata Punch!: क्या Nissan Magnite और Renault kiger के मुकाबले पैसा वसूल है ये माइक्रो एसयूवी, पढ़ें तीनों का बेस्ट कंपैरिजन”

Leave a Comment