Tata Punch Camo Edition: एक साल की हुई पंच, 6.85 लाख रुपये में मिलेगा कैमो एडिशन, जानें फीचर्स

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Tata Punch Camo Edition Launch: कंपनी ने अपनी सबसे छोटी एसयूवी पंच के कैमो वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। टाटा पंच के कैमो एडिशन को इसके काजीरंगा एडिशन और स्टैंडर्ड मॉडल के साथ ही बेचा जाएगा। इस एसयूवी को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। टाटा का कैमो एडिशन पंच के साथ भारत में वापसी किया है। इसके मूल रूप से 2020 में टाटा हैरियर के साथ अपनी शुरुआत की थी। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी मिले है।

इंजन

टाटा कैमो वेरिएंट 6.85 लाख रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। ये कार  MT और AMT दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। इसमें 6 स्पीकर, 16-इंच चारकोल डायमंड-कट अलॉय व्हील और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7 ”हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है। इसके साथ ही LED DRLs और टेल लैंप, पुश स्टार्ट / स्टॉप बटन, क्रूज़ कंट्रोल और फ्रंट फॉग लैंप  भी इसमें शामिल है। इसका कलर ग्रीन कलर का है।

टाटा पंच कैमो एडिशन 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल मोटर के साथ ही आई है। यह 6,000 आरपीएम पर 86 पीएस की मैक्सिमम पावर और 3,300 आरपीएम पर 113 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन  में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी शामिल हैं। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, रूफ रेल, 90-डिग्री डोर ओपनिंग, पुडल लैंप और एलईडी टेल लैंप  भी शामिल है।

कितनी है कीमत
Tata Punch CAMO Edition की वैरिएंट्स के आधार पर नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमतें:

मॉडल मैनुअल (कीमत, रुपये) ऑटोमैटिक (कीमत, रुपये)
Punch CAMO Adventure 6.85 लाख 7.45 लाख
Punch CAMO  Adventure Rhythm 7.20 लाख 7.80 लाख
Punch CAMO  Accomplished 7.65 लाख 8.25 लाख
Punch CAMO Accomplished Dazzle 8.03 लाख 8.63 लाख
ALSO READ  Own a Tata Nexon for Less Than Your Morning Coffee: Smart Finance Options Revealed

इंटीरियर

कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें  7-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हरमन द्वारा फ्लोटिंग 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले , टेम्परेचर कंट्रोल , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कूल्ड ग्लोव बॉक्स और लेदर स्टीयरिंग और गियर नॉब है।

फीचर्स

सेफ्टी के हिसाब से इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक स्वे कंट्रोल,फॉलो-मी-होम हेडलैंप, एंटी-ग्लेयर आईआरवीएम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और रेन सेंसिंग वाइपर है। इसके साथ इसमें पैनिक नोटिफिकेशन, इंट्रूज़न अलर्ट, इमरजेंसी एसएमएस, रिमोट कमांड, लाइव व्हीकल डायग्नोसिस, ओटीए अपडेट और लोकेशन-बेस्ड सर्विस जैसी सुविधाएं दी गई है।

कंपनी का बयान

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर, श्री राजन अंबा ने कहा, हमे CAMO वेरिएंट को पेश करते हुए काफी खुशी हो रही है। यह नई कंपनी टाटा पंच की बिक्री को और मजबूत करेगी और ब्रिकी में  भी बढ़ोतरी होगी। हमारी कुल पीवी बिक्री में 24% का योगदान है। वहीं कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 15% बाजार हिस्सेदारी रही है।

Source

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version