Tata Nexon EV Jet Edition: 17.50 लाख की कीमत में लॉन्च हुआ नेक्सन का ये खास एडिशन, जानें क्या है खास

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Tata Nexon EV Jet Edition: Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने भारत में Tata Nexon EV Jet Edition (टाटा नेक्सन ईवी जेट एडिशन) को XZ+ Lux Prime Jet वैरिएंट के लिए 17.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। Tata Nexon EV Jet Edition दो और वेरिएंट XZ+ Lux MAX Jet और XZ+ Lux MAX Jet AC FC WMU में उपलब्ध होगा, जिनकी कीमत क्रमशः 19.54 लाख रुपये और 20.04 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) है।

जेट एडिशन, टाटा मोटर्स की एसयूवी लाइनअप का एक नया स्पेशल एडिशन है जिसे कुछ दिनों पहले लॉन्च किया गया था। कंपनी ने पहले नेक्सन, हैरियर और सफारी मॉडल के जेट एडिशन लॉन्च किए थे और अब टाटा नेक्सन ईवी को भी लाइनअप में जोड़ा गया है। टाटा मोटर्स के मुताबिक, जेट एडिशन कारों को स्टैंडर्ड वैरिएंट की तुलना में ज्यादा भव्य और शानदार एक्सपीरियंस देने के इरादे से बिजनेस जेट के आधार पर तैयार किया गया है। जेट एडिशन Nexon EV MAX और Nexon EV Prime दोनों में उपलब्ध है।

स्टारलाइट के नए शेड में स्पेशल डुअल-टोन पेंट स्कीम, जिसे कंपनी ने स्टारलाइट नाम दिया है, टाटा नेक्सन ईवी जेट एडिशन लाइन की नई खासियत है जो आपका ध्यान अपनी ओर खींचती है। इस कार में प्लेटिनम सिल्वर रूफ को एक भूरे कांस्य रंग के साथ प्रभावी रूप से मिक्स किया गया है। इलाके में कितनी रोशनी है और या अत्यधिक चमक के आधार पर कोई यह भी मान सकता है कि कार की छत का रंग सफेद है।

ALSO READ  2024 Hyundai Creta Facelift Launch in India at starting price of Rs 10.99 lakh, Know Mileage and Features

Tata Nexon और Nexon EV में जेट ब्लैक अलॉय व्हील, बूट लिड पर मैट ब्लैक राइटिंग, और सिल्वर स्किड प्लेट्स हैं जो नए पेंट जॉब के उलट फ्रंट और रियर बंपर को सजाते हैं। ग्रेनाइट ब्लैक में रूफ रेल और सैटिन ग्रेनाइट ब्लैक में हर तरफ बेल्ट लाइन भी उपलब्ध हैं। डार्क क्रोम ईवी बैजिंग के उलट, जो ईवी मॉडल के लिए खासतौर पर रखी गई है, इसे फ्रंट फेंडर पर ‘जेट’ बैज भी मिलता है।

नेक्सन ईवी जेट एडिशन के लिए एक हल्के इंटीरियर अपग्रेड में ऑयस्टर व्हाइट और ग्रेनाइट ब्लैक का एक डुअल-टोन इंटीरियर शामिल है, डैशबोर्ड में ब्रॉन्ज कलर मिलता है, जो कार के दरवाजे के हैंडल पर भी दिया गया है। सभी पांच सीटों की अपहोलस्ट्री ऑयस्टर व्हाइट कलर में कंट्रास्ट ब्रॉन्ज स्टिचिंग के साथ आती है। सिर्फ फ्रंट सीट्स के हेडरेस्ट में एम्ब्रॉइडरी की गई है जिसमें ‘जेट’ लिखा है।

Source

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now