Tata Motors Concept Curvv Electric SUV Coupe: टाटा मोटर्स की फ्यूचर SUV देगी 400-500 किमी की रेंज, जल्द होगी लॉन्च

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Tata Motors Concept Curvv Electric SUV Coupe: टाटा मोटर्स जल्द ही अपने प्रोडक्ट लाइन-अप में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी शामिल करने जा रही है। नई एसयूवी के कॉन्सेप्ट वर्जन की झलक कंपनी की बुधवार को दिखाई। यह कूप स्टाइल एसयूवी डिजिटल डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ड है। पहले इस एसयूवी का ईवी वर्जन लॉन्च किया जाएगा, बाद इसे पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उतारा जाएगा। यह एक मिड साइज एसयूवी होगी और इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा। इस कार में कंपनी ने स्पोर्टी कैरेक्टर और इसका डिजाइन लैंग्वेज डिजिटल है। कंपनी का कहना है कि कर्व एसयूवी प्रोडक्ट लाइनअप में नेक्सन के ऊपर होगी। हालांकि कंपनी का कहना है कि दो साल के अंदर कर्व भारतीय बाजार में लॉन्च हो जाएगी।

Tata Motors Concept Curvv Electric SUV Coupe
Tata Motors Concept Curvv Electric SUV Coupe

Tata Motors Concept Curvv Electric SUV Coupe: फीचर्स

Tata Motors का दावा है कि शहरी लोगों को ध्यान में रखते हुए यह खास इलेक्ट्रिक एसयूवी कार बनाई जाएगी। इसमें पैनोरैमिक सनरूफ इंटीरियर में हॉरिजोंटल लाइट गाइड, दो स्क्रीन- जिसमें एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा डिजिटल कंसोल बाकी के फंक्शंस के लिए स्पीड और बैटरी लेवल आदि चेक किया जा सकता है, नेक्स्ट जनरेशन स्टीयरिंग व्हील डिजाइन, टच स्क्रीन HVAC कंट्रोल्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें हेडअप डिस्प्ले मिलेगा, जो नई मारुति सुजुकी बलेनो 2022 में दिया गया है। इस कार में काफी स्लीक और स्टाइलिश डैशबोर्ड दिया गया है। इस कार में साइड मिरर के स्थान पर कैमरा लेंस होंगे, जिसका प्रिव्यू कार के केबिन में लगी स्क्रीन पर देखा जा सकेगा। कर्व एसयूवी प्लेटफॉर्म को जरूरत पड़ने पर 4WD डुअल मोटर सेटअप में कन्वर्ट किया जा सकता है। कंपनी का यह भी कहना है कि कर्व नाम फाइनल नहीं है और इसके प्रोडक्शन वर्जन का नाम कुछ और रखा जा सकता है।

ALSO READ  Toyota Innova Crysta Booking Stopped: टोयोटा ने अचानक रोक दी क्रिस्टा की बुकिंग, जानें क्या है वजह
Tata Motors Concept Curvv Electric SUV Coupe
Tata Motors Concept Curvv Electric SUV Coupe

टाटा मोटर्स ने इसके लिए 3 स्टेप प्रोडक्ट स्ट्रैटजी बनाई है। जिसमें Gen1 में आईसीई प्रोडक्ट होंगे, जिसमें जिपट्रॉन EV पावरट्रेन मिलेगा, जो नेक्सन और टिगोर में मिलता है। Gen2 प्रोडक्ट्स में क़न्सेप्ट कर्व जैसे मॉडल्स के प्रोडक्शन वर्जन होंगे। जिन्हें एडवांस आर्किटेक्चर पर तैयार किया जाएगा और मल्टीपल पावरट्रैन में उपलब्ध होंगे। Gen2 मॉडल्स में 400 से 500 किमी की रेंज मिलेगी, साथ ही एसी और डीसी चार्जिंग का भी विकल्प मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इसमें कनेक्टिंग फीचर मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि कर्व पहला मॉडल होगी और भविष्य में इस पर बेस्ड दूसरे मॉडल भी तैयार किए जाएंगे। वहीं Gen3 लाइनअप में केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ही होंगे। कंपनी का दावा है कि 2025 तक Gen1, Gen2 औरर Gen3 प्रोडक्ट्स में 10 एसयूवी पोर्टफोलियो में होंगी।

Tata Motors Concept Curvv Electric SUV Coupe
Tata Motors Concept Curvv Electric SUV Coupe

टाटा अपनी इस कार को फरवरी में आयोजित होने वाले 2022 ऑटो एक्स्पो में पेश करने वाला था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण कार्यक्रम की तारीखें आगे बढ़ा दी गई है और अब यह कार्यक्रम जनवरी 2023 में होगा. इसके बाद कंपनी ने अपनी लेटेस्ट कार के बारे में जानकारी के लिए देने के लिए एक नया तरीका खोजा।

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version