Tata Cars Waiting Period: अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं और टाटा के किसी मॉडल को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी कारों के लिए वेटिंग पीरियड (Waiting Period) का खुलासा किया है. इसके मुताबिक, कंपनी की लगभग सभी कारों के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
उत्पादन क्षमता से ज्यादा मांग
Tata Motors ओर से बताया गया कि Semiconductor Parts की आपूर्ति में रुकावट के चलते उत्पादन प्रभावित हो रहा है. जबकि तकरीबन सभी टाटा मॉडलों के लिए मांग मौजूदा उत्पादन (Production) क्षमता से कहीं अधिक हो गई है. इसके चलते कंपनी की कारों की वेटिंग पीरियड भी लंबा होता जा रहा है.
चिप्स की कमी से न केवल टाटा मोटर्स के मॉडलों की आपूर्ति पर असर हुआ है, बल्कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के पास बुकिंग का सबसे बड़ा बैक-लॉग है. इसके साथ ही हुंडई (Hyundai) और महिंद्रा (Mahindra) की कारों का वेटिंग पीरियड भी बढ़ता जा रहा है.
22 से 26 हफ्ते तक का इंतजार
कंपनी की ओर से बताया गया कि अल्ट्रोज पेट्रोल (Altroz) और हैरियर (Harrier) डीजल जैसे मॉडलों के लिए जहां प्रतीक्षा अवधि 3-5 हफ्ते से अधिक है. तो वहीं Punch Pure MT के लिए ग्राहकों को 22 से 26 हफ्ते तक का इंतजार करना पड़ रहा है.
वेटिंग पीरियड को खुलासा करते हुए कहा गया कि कारों को लगभग हर चीज के लिए इन सेमीकंडक्टर चिप्स (Semiconducter Chips) की जरूरत होती है, फिर चाहे वह दरवाजे के ताले हों, इंफोटेनमेंट, ब्रेक हों या फिर ड्राइवर असिस्ट सिस्टम.
6.5 लाख कारों की डिलीवरी अटकी
सेमीकंडक्टर चिप की आपूर्ति में कमी कोरोना महामारी की शुरुआत यानी मार्च 2020 में शुरू हुई थी. हालांकि, अब कुछ हालात सुधरे हैं, लेकिन विभिन्न वैश्विक कारणों के चलते इसकी कमी बनी हुई है. इस संबंध में किए गए एक हालिया सर्वे के अनुसार, कुल 6.5 लाख कारें ऐसी हैं जिन्हें बुक किया गया है, लेकिन डिलीवरी का इंतजार है.
TATA की कारों की अगस्त में वेटिंग
Altroz Diesel MT 6-10 सप्ताह
Altroz Petrol DST 5-8 सप्ताह
Altroz Petrol MT 3-5 सप्ताह
Harrier Diesel (All) 3-5 सप्ताह
Safari Diesel (All) 3-5 सप्ताह
Nexon (Diesel/Petrol) AMT 16-20 सप्ताह
Nexon (Diesel/Petrol) MT 8-10 सप्ताह
Punch Pure Petrol MT 24-26 सप्ताह
Punch Adventure MT 6-10 सप्ताह
Punch Adventure AMT 10-12 सप्ताह
Tiago CNG XE 16-20 सप्ताह
Tiago Petrol AMT 12-14 सप्ताह
Tigor CNG MT 6-8 सप्ताह
Tigor Petrol AMT 12-14 सप्ताह