Suzuki Avenis Scooter: नया एवेनिस स्कूटर है वजन में बेहद हल्का, लेकिन परफॉर्मेंस में है दमदार, जानें कीमत और फीचर्स

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Suzuki Avenis scooter Launch in India: Suzuki Motorcycle India ने नए स्पोर्टी Suzuki Avenis (सुजुकी एवेनिस) स्कूटर के स्टैंडर्ड एडिशन को लॉन्च करने का एलान किया है। नए ट्रिम की कीमत 86,500 रुपये रखी है, जो पिछले बेस ट्रिम की तुलना में 200 रुपये सस्ती है। सुजुकी का दावा है कि लॉन्च के सिर्फ तीन महीनों के भीतर, एवेनिस को ग्राहकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और ग्राहकों ने इस स्कूटर को काफी पसंद किया है।

Suzuki Avenis Scooter: इंजन और पावर

  • Suzuki Avenis स्कूटर में FI टेक्नोलॉजी के साथ 125cc इंजन मिलता है।
  • यह इंजन 6,750rpm पर अधिकतम 8.7 PS पावर और 5,500rpm पर 10Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • स्कूटर का वजन सिर्फ 106 किलोग्राम है, जो इसे सेगमेंट में सबसे हल्का है।

Suzuki Avenis Scooter: फीचर्स

  • Avenic में हेडलैंप के साथ-साथ टेल लैंप के लिए एलईडी लाइटिंग मिलती है।
  • सुजुकी ने स्कूटर को ईंधन भरने में आसानी के लिए एक बाहरी हिंग-टाइप फ्यूल कैप भी दिया है।
  • साथ ही स्कूटर में बड़ा अंडर-सीट स्पेस मिलता है।
Follow us on Google News
ALSO READ  Exciting News for Royal Enfield lovers as Himalayan 450 wins Indian Motorcycle of The Year 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment