Skoda Kushaq Ambition Classic Variant: कुशक के इस नए वैरिएंट में क्या है खास? जानें कीमत और फीचर्स

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Skoda Kushaq Ambition Classic Variant: स्कोडा ने अपनी मिड-साइज एसयूवी Skoda Kushaq (स्कोडा कुशक) का Ambition Classic (एम्बिशन क्लासिक) वैरिएंट लॉन्च किया है। नया वैरिएंट एंट्री-लेवल ट्रिम Active (एक्टिव) के ऊपर और Ambition (एम्बिशन) ट्रिम के नीचे पोजिशन किया गया है। नए Skoda Kushaq Ambition Classic वैरिएंट को 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 12.69 लाख रुपये (मैनुअल वर्जन के लिए) और 14.09 लाख रुपये (ऑटोमैटिक मॉडल के लिए) है। बेस वैरिएंट की तुलना में एम्बिशन क्लासिक करीब 1.7 लाख ज्यादा महंगी है।

Skoda Kushaq Ambition Classic Variant: कलर ऑप्शन

  • कंपनी ने नए Skoda Kushaq Ambition Classic वैरिएंट को चार डुअल-टोन कलर में पेश किया है।
  • इनमें ब्लैक रूफ के साथ ब्रिलियंट सिल्वर, ब्लैक रूफ के साथ कैंडी व्हाइट, ब्लैक रूफ के साथ टॉरनेडो रेड और ब्लैक रूफ के साथ हनी ऑरेंज कलर ऑप्शंस शामिल हैं।
  • कार्बन स्टील पेंट स्कीम व्हाइट रैपिंग के साथ आती है। कार के फ्रंट बंपर इनटेक, विंडो और ट्रंक लाइन और
  • निचले दरवाजों पर क्रोम ट्रीटमेंट का अच्छा खासा इस्तेमाल किया गया है।

Skoda Kushaq Ambition Classic: इंटीरियर और फीचर्स

  • फैब्रिक स्टिचिंग वाले एम्बिशन वैरिएंट के उलट, नए एम्बिशन क्लासिक ट्रिम में ब्लैक स्वैड सीट्स दिए गए हैं।
  • नए वैरिएंट में वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
  • इसके बाकी फीचर्स एम्बिशन ट्रिम के जैसे ही हैं।
  • इसमें कनेक्टेड कार टेक और ऑटोमैटिक एसी नहीं दिए गए हैं।

Skoda Kushaq Ambition Classic: इंजन और पावर

  • नया स्कोडा कुशाक एम्बिशन क्लासिक वैरिएंट 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर TSI गैसोलीन मोटर मिलता है।
  • यह इंजन 115bhp का पावर और 178Nm का टार्क जेनरेट करता है।
  • इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
  • कार निर्माता का कहना है कि इसका 1.0 लीटर टीएसआई वर्जन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 10.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।
  • वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 11.7 सेकेंड लगते हैं।
ALSO READ  Tata Motors: टाटा ने लॉन्च की ये तीन धांसू गाड़ियां, कीमत 8.67 लाख रुपये से शुरू
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment