Royal Enfield Scram 411: रॉयल एनफील्ड की नई बाइक के बढ़े दाम, जानें नई कीमतें

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Royal Enfield Scram 411 Price Hike: Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने अपनी हाल ही में लॉन्च हुई एडवेंचर बाइक Scram 411 (स्क्रैम 411) की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने नई Royal Enfield Scram 411 बाइक को मार्च 2022 में लॉन्च किया था। कंपनी ने स्क्रैम को ₹2.03 लाख से शुरू होकर ₹2.08 लाख तक की एक्स-शोरूम कीमत में उतारा था। कंपनी नई Scram 411 को एडवेंचर बाइक Royal Enfield Hmalayan बाइक के किफायती वर्जन के रूप में लाई थी। Royal Enfield Scram 411 का सीधा मुकाबला Yezdi Scrambler और Honda CB350RS जैसी बाइक्स से है।

Royal Enfield Scram 411 Price Hike: नई कीमतें

  • अब इस बाइक के ग्रेफाइट-रेड, येलो और ब्लू शेड मॉडल 2.05 लाख रुपये और स्काईलाइन ब्लू और ब्लेजिंग ब्लैक वैरिएंट की कीमत 2.07 लाख रुपये हो गई है।
  • व्हाइट फ्लेम और सिल्वर स्पिरिट पेंट वाले मॉडल की कीमत 2.11 लाख रुपये है।
  • पहले यह बाइक 2.03 लाख रुपये से 2.08 लाख रुपये के प्राइस रेंज में उपलब्ध थी। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।
ALSO READ  Royal Enfield Scram 411: Royal Enfield की सस्ती एडवेंचर बाइक हुई लॉन्च, मिलेंगे महंगी बाइक्स वाले फीचर

कलर और फीचर्स

  • Royal Enfield Scram 411 मोटरसाइकिल व्हाइट, सिल्वर, ब्लैक, ब्लू, ग्रेफाइट रेड और येलो समेत कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • स्क्रैम 411 को नए स्टैंडर्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, छोटे फ्रंट व्हील और बेसिक बॉडी पैनल सहित बुनियादी उपकरणों के इस्तेमाल के साथ थोड़ा अधिक किफायती बनाया गया है।
  • इसमें एक गोल पुराने स्टाइल वाला हेडलैंप, फुल डिजिटल सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आरामदायक सीटों के साथ एर्गोनोमिक डिजाइन, एलईडी टेललाइट मिलती है।
  • यह मल्टीपर्पस मोटरसाइकिल 19 इंच के फ्रंट व्हील और 17 इंच के रियर व्हील के साथ आती है, जिसमें डुअल-पर्पस रबर मिलते हैं।
  • बाइक में एक वैकल्पिक ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी मिलता है जिसे पहले Meteor 350 के लॉन्च के साथ पेश किया गया था और फिर इसे हिमालयन में दिया गया था।

इंजन और गियरबॉक्स

  • इसमें हिमालयन जैसा ही पावरट्रेन मिलता है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
  • यह इंजन 24.3 bhp का पावर आउटपुट और 32 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • कंपनी का दावा है कि स्क्रैम के अनोखे कैरेक्टर से मेल खाने के लिए इस इंजन को ट्यून किया गया है। हालांकि ट्रांसमिशन हिमालयन जैसा ही है।

व्हीलबेस और सस्पेंशन

  • छोटे फ्रंट व्हील की वजह से स्क्रैम में 1,455 mm का थोड़ा छोटा व्हीलबेस मिलता है।
  • ग्राउंड क्लीयरेंस को मामूली रूप से कम कर 200 mm कर दिया गया है।
  • सीट की ऊंचाई अब 795 mm है। इसमें 190 mm का फ्रंट ट्रैवल और 180 mm का रियर ट्रैवलिंग सस्पेंशन मिलता है।

लाएगी नई Royal Enfield Himalayan 450

  • चेन्नई स्थित बाइक निर्माता तीन नई 650cc बाइक, RE हिमालयन 450 और नई पीढ़ी के RE Bullet 350 सहित कई नए प्रोडक्ट्स पर काम कर रही हैं।
  • Royal Enfield Himalayan 450 की बात करें तो मोटरसाइकिल में एक नया 450cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड, -कूल्ड इंजन होगा, जो 40bhp की पॉवर और 45Nm की पीक टॉर्क डिलीवर करता है।
  • इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा। बाइक तीन राइडिंग मोड्स और राइड-बाय-वायर सिस्टम के साथ आएगी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment