Royal Enfield Price Reduce: रॉयल एनफील्ड अपनी इन बाइक्स के घटाने जा रही है दाम, लेकिन बढ़ाई बुकिंग राशि

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
5/5 - (1 vote)

Royal Enfield Price Reduce: Royal Enfield ने हाल ही में अपनी कुछ बाइक्स के दामों में बढ़ोतरी की थी। रॉयल एनफील्ड की बाइक्स लगातार महंगी होती जा रही है, जिसके चलते वे ग्राहकों की जेब से दूरी बना रही हैं। जिसके चलते ग्राहक यूज्ड बाइक्स की तरफ रुख करने लगे हैं। वहीं रॉयल एनफील्ड को भी इस बात का अहसास है और ग्राहकों के मर्म को समझते हुए अपनी कुछ बाइक्स के दाम घटाने का फैसला किया है। इसके लिए कंपनी बाइक्स से एक एसेसरीज को हटाने जा रही है।

ALSO READ  2022 Royal Enfield Meteor 350 में अब मिलेंगे तीन नए रंग, पहले से हुई महंगी

Royal Enfield Price Reduce: RE Himalayan और Meteor

  • चेन्नई स्थित बाइक निर्माता ने अपनी मोटरसाइकिल Meteor 350 (मीटियोर 350) और Himalayan (हिमालयन) से ट्रिपर नेविगेशन को स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर हटा दिया है।
  • कंपनी ने इस फीचर को क्रूजर और एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल के सभी वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड तौर पर पेश किया था।
  • लेकिन लेटेस्ट अपडेट के बाद, इन बाइक्स पर ट्रिपर नेविगेशन सिर्फ रॉयल एनफील्ड के MIY कॉन्फिगरेटर के जरिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑप्शनल एक्सेसरी के रूप में उपलब्ध होगा।
  • यानी ग्राहक अगर इसे अपनी बाइक में लगवाना चाहें तो वे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑप्शनल एक्सेसरी के रूप में इसे खरीद सकते हैं।
  • Royal Enfield Classic 350 Tripper navigation
    Royal Enfield Tripper navigation

Royal Enfield Classic 350 Tripper navigation

  • ट्रिपर नेविगेशन को एक स्टैंडर्ड फीचर के रूप में हटाने के कारण Meteor 350 और Himalayan दोनों की कीमतों में 5,000 रुपये की कमी की गई है।
  • हालांकि यह अब स्टैंडर्ड फीचर की बजाए ऑप्शन फीचर के तौर पर मिलना जारी रहेगा।
  • न्यू-जेनरेशन Classic 350 (क्लासिक 350) और Scram 411 (स्क्रैम 411) जैसे अन्य मॉडलों में, ट्रिपर नेविगेशन को शुरुआत से एक ऑप्शनल एक्सेसरी के रूप में पेश किया गया है।
  • ब्लूटूथ के जरिए राइडर के स्मार्टफोन पर रॉयल एनफील्ड एप के साथ कनेक्ट किए जाने पर ट्रिपर पॉड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दिखाता है।
royal enfield meteor 350
royal enfield meteor 350

कंपनी ने बताई ये वजह

रॉयल एनफील्ड का कहना है, “चल रही वैश्विक सेमीकंडक्टर की कमी बड़े पैमाने पर ऑटोमोटिव उद्योग के लिए एक चुनौती बनी हुई है। जैसा कि कमी की स्थिति बनी हुई है, हमने मीटियोर 350 और रॉयल एनफील्ड हिमालयन जैसी बाइक्स पर ट्रिपर नेविगेशन डिवाइस फीचर को एक एडिशनल, प्लग-एंड-प्ले विकल्प के रूप में शिफ्ट करने का अस्थायी निर्णय लेते हुए सेमीकंडक्टर चिप के इस्तेमाल को ऑप्टिमाइज करने का फैसला लिया है। आरई एप पर मेक इट योर – एमआईवाई ऑप्शन के जरिए इसे खरीदा जा सकता है। उपभोक्ताओं के पास ट्रिपर डिवाइस के साथ या उसके बिना अपनी मोटरसाइकिल को चुनने का विकल्प होगा। यह फैसला एक मई, 2022 से प्रभावी होगा, और हमारी मोटरसाइकिलों में सेमीकंडक्टर चिप के इस्तेमाल पर निर्भरता को जरूरी पहलुओं तक सीमित करने के लिए लिया गया है। हम जोखिमों को कम करने और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अपने विक्रेताओं के साथ काम करना जारी रखते हैं और हमेशा अपने उपभोक्ताओं के लिए सबसे अच्छा, सबसे आकर्षक, मजेदार राइडिंग अनुभव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

ALSO READ  Royal Enfield Scram 411: Royal Enfield की सस्ती एडवेंचर बाइक हुई लॉन्च, मिलेंगे महंगी बाइक्स वाले फीचर

बुकिंग राशि बढ़ी

वहीं रॉयल एनफील्ड ने अपने सभी मॉडलों के लिए बुकिंग राशि को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये करने का फैसला किया है। नई बुकिंग राशि 1 मई 2022 से प्रभावी होगी। कंपनी के पास इस समय अपने लाइन-अप में Bullet 350 (बुलेट 350), Classic 350 (क्लासिक 350), Meteor 350 (मीटियोर 350), Himalayan (हिमालयन), Scram 411 (स्क्रैम 411), Interceptor 650 (इंटरसेप्टर 650) और Continental GT 650 (कॉन्टिनेंटल जीटी 650) सहित सात वाहनों की बिक्री करती है।

Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version