Royal Enfield Hunter 350: क्या रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक होगी हंटर 350? सात अगस्त को होगी लॉन्च

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मोटरसाइकिल भारत में अपने निर्धारित लॉन्च से पहले ही सामने आ गई है। सीईओ सिड लाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो के साथ हंटर 350 मोटरसाइकिल का फर्स्ट लुक शेयर किया। लाल ने कहा, “दरअसल मुझसे यह अपेक्षा नहीं की जाती है कि मैं आपको यह दिखाऊं, लेकिन मैं बॉस हूं।” Royal Enfield Hunter 350 मोटरसाइकिल को आधिकारिक तौर पर रविवार, 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसे रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल बताया जा रहा है।

7 अगस्त को रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट हंटर 350 लॉन्च होने वाली है। ये अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल भी होगी। कंपनी की बुलेट की डिमांड लगातार बढ़ रही है। ऐसे में हंटर 350 के आने से कंपनी को तेजी से ग्रोथ मिल सकती है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही इसके फोटो और डिटेल सामने आ चुकी है। अब इस बाइक के सभी फीचर्स और स्पेफिकेशंस से जुड़ा डॉक्युमेंट लीक हो गया है। इसके मुताबकि, हंटर 350 की टॉप स्पीड 114 Kmph होगी।

वीडियो में दिख रही हंटर 350 डुअल-टोन व्हाइट और स्काई ब्लू रंग के साथ आती है। सिड लाल ने अभी तक हंटर 350 के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, नई Royal Enfield Hunter 350 को Retro (रेट्रो), Metro (मेट्रो) और Metro Rebel (मेट्रो रेबेल) नाम के तीन अलग-अलग ट्रिम्स में पेश किया जाएगा। हंटर 350 रॉयल एनफील्ड के जल्द ही लॉन्च होने वाले दो मॉडलों में से एक है। दूसरी Bullet 350 (बुलेट 350) मोटरसाइकिल है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का इंजन
इस बुलेट में J-सीरीज 349cc इंजन दिया है, जो 20.2 bhp का पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी टॉप स्पीड 114 km/h होगी वहीं, एक लीटर पेट्रोल में 36.2 km का माइलेज देगी। कीमत को लेकर कोई साफ नहीं मिली है, लेकिन कुछ रिपोर्ट की मानें तो इसकी कीमत 1.30 लाख से 1.50 लाख रुपए हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला TVS रॉनिन, जावा 42, बजाज ट्रायंफ और होंडा CB350 सो होगा।

ALSO READ  2022 Maruti Brezza CNG India Launch: जल्द आ रही है मारुति ब्रेजा सीएनजी, देगी 30 किमी का माइलेज!

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के कलर्स
हंटर 350 को रेट्रो और मेट्रो दो अलग मॉडल में उतारा जाएगा। दोनों के फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉकर्स मिलते हैं। रेट्रो में फैक्ट्री ब्लैक और फैक्ट्री सिल्वर कलर ऑप्शन मिलते हैं। मेट्रो को डैपर व्हाइट, डैपर ऐश और डैपर ग्रे कल्रस में लॉन्च किया जाएगा। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को रेबेल ब्लैक, रेबेल ब्लू और रेबेल रेड कलर्स में भी खरीद पाएंगे। इन कलर्स की झलक मोटरसाइकिल के टैंक पर देखने को मिलेगी।

रॉयल एनफील्ड Hunter 350 के साथ ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम को एक्सेसरी के तौर पर उपलब्ध करा सकती है। स्विचगियर और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को Scram 311 और Meteor 350 से उधार लिया जाएगा। हंटर 350 जे-प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा जो पहले से ही Classic Reborn और Meteor 350 में इस्तेमाल किया जा रहा है।

डीलर्स के पास पहुंचा हंटर 350 मॉडल
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) को डीलर्स यार्ड में देखा गया है। जिसके कई फोटोज भी सामने आए हैं। Surendar Jayavelu नाम के फेसबुक यूजर ने इसके फोटो अपनी सोशल अकाउंट पर शेयर किए हैं। ये किसी स्पोर्टी बाइक की तरह नजर आ रही है। हंटर 350 के इंजन और स्पेसिफिकेशंस से जुड़ा डॉक्युमेंट पहले ही सामने आ चुका है। इसकी लंबाई 2,055mm, चौड़ाई 800mm और ऊंचाई 1,055mm है। इसका व्हीलबेस 1,370mm है। क्लासिक और मीटियॉर की तुलना में इसका फ्यूल टैंक काफी छोटा है।

Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version