Royal Enfield Hunter 350 Vs Jawa Forty Two Vs Honda CB350RS Vs TVS Ronin में कौन सी है बेस्ट बाइक

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Royal Enfield Hunter 350 Vs Jawa Forty Two Vs Honda CB350RS Vs TVS Ronin: Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिल Hunter 350 (हंटर 350) को लॉन्च कर दिया है। Royal Enfield Hunter 350 का डिजाइन अन्य रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों के मुकाबले थोड़ा हटकर है। इसमें एक नियो-रेट्रो लुक के साथ ही थोड़ा सा स्क्रैम्बलर-लुक वाला डिजाइन देखने को मिलता है। जिससे लगता है कि कंपनी युवा खरीदारों को लुभाना चाहती है। भारतीय बाजार में नई हंटर 350 का मुकाबला Jawa Forty Two (जावा फोर्टी टू), Honda CB350RS (होंडा सीबी350आरएस) और TVS Ronin (टीवीएस रोनिन) जैसी मोटरसाइकिलों से है। यहां हम आपको बताएं कि नई हंटर 350 अपने इन तीनों प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में कैसी है। साथ ही ये भी बताएंगे कि इन चारों बाइक्स में क्या अंतर है और किसे खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

Hunter 350 vs Ronin vs CB350RS vs Forty Two: साइज में कितना अंतर 
नई Hunter 350, Jawa Forty Two, Honda CB350RS, और TVS Ronin मोटरसाइकिल्स की लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई, व्हीलबेस जैसी तमाम डिटेल्स इस टेबल में दी गई है।

स्पेसिफिकेशंस Hunter 350 Ronin CB350RS Forty Two
लंबाई 2055 mm 2040 mm 2171 mm 2122 mm
चौड़ाई 800 mm 805 mm 804 mm 789 mm
ऊंचाई 1055 mm 1170 mm 1097 mm 1165 mm
व्हीलबेस 1370 mm 1357 mm 1441 mm 1369 mm
कर्ब वेट 181 kg 160 kg 179 kg 171 kg
सीट की ऊंचाई 800 mm 795 mm 800 mm 765 mm
ग्राउंड क्लीयरेंस 150.5 mm 181 mm 168 mm 165 mm
फ्यूल टेंक क्षमता 13 litres 14 litres 15 litres 14 litres
ALSO READ  LML Electric Two Wheeler: LML ने लॉन्च किए एक साथ तीन टू-व्हीलर, जिनमें एक स्कूटर, एक मोटरसाइकिल और है एक बाइक, ये हैं फीचर्स

किसका इंजन कितना पावरफुल
नई Royal Enfield Hunter 350 में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 20.2 bhp का पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, TVS Ronin में 225.9cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है, जो कि 20.1 bhp का पावर और 19.93 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि Honda CB350RS में 348cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 20.7 bhp का पावर और 30 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इन सभी में सबसे पावरफुल Jawa Forty Two है। इसमें 293cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है यह इंजन 27 bhp का पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इन सभी मोटरसाइकिलों में फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी भी मिलती है। ट्रांसमिशन के सभी में बाइक्स में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, जबकि जावा फोर्टी टू में 6-स्पीड यूनिट दी गई है।

ब्रेकिंग, सस्पेंशन कैसे हैं
नई Hunter 350, CB350RS और Forty Two के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। हालांकि, TVS Ronin में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए, इन चारों को मानक के रूप में डुअल चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसके अलावा, Hunter 350 और Ronin में 17-इंच के टायर मिलते हैं, वहीं CB350RS और Forty Two में रियर में 17-इंच के टायर और फ्रंट में 19/18-इंच के टायर मिलते हैं।

कीमत में कितना है फर्क
भारतीय बाजार में Royal Enfield Hunter 350 मोटरसाइकिल के रेट्रो वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये तक रखी गई है। जबकि हायर-स्पेक मॉडल Metro Dapper (मेट्रो डैपर) वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.64 लाख रुपये है और टॉप-एंड वैरिएंट Metro Rebel (मेट्रो रेबेल) के लिए एक्स-शोरूम कीमत 1.68 लाख रुपये रखी गई है।

ALSO READ  Mahindra Scorpio Classic: जानें नई स्कॉर्पियो क्लासिक के हर वैरिएंट के बारे में, ये होगी कीमत

वहीं, TVS Ronin की कीमत 1.49 लाख रुपये है, Honda CB350RS की कीमत 2.03 लाख रुपये है, जबकि Jawa Forty Two 2.1 की कीमत 1.94 लाख रुपये है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं। इन कीमतों के साथ हंटर 350 रॉयल एनफील्ड की सबसे किफायती बाइक्स में से एक बन जाती है।

Source

Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version