Royal Enfield Hunter 350: जानें कब लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड की ये नई बाइक, पढ़ें डिटेल

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बुलेट अब कभी भी लॉन्च हो सकती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ये बुलेट अब कंपनी की डीलरशिप पर पहुंच चुकी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड हंटर की।

डीलर्स के पास पहुंची सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड बुलेट, दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक; जानिए कीमत और फीचर्स

रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बुलेट अब कभी भी लॉन्च हो सकती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ये बुलेट अब कंपनी की डीलरशिप पर पहुंच चुकी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) की। दरअसल, डीलर्स यार्ड में इसके इसे देखा गया है। जिसके कई फोटोज भी सामने आए हैं। Surendar Jayavelu नाम के फेसबुक यूजर ने इसके फोटो अपनी सोशल अकाउंट पर शेयर किए हैं। ये किसी स्पोर्टी बाइक की तरह नजर आ रही है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे अगले महीने 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के इंजन और स्पेसिफिकेशंस से जुड़ा डॉक्युमेंट पहले ही सामने आ चुका है। डॉक्युमेंट में दिए स्पेसिफिकेशंस के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349.34cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 6,100rpm पर 19.9bhp का पावर जनरेट करेगा। इसकी लंबाई 2,055mm, चौड़ाई 800mm और ऊंचाई 1,055mm है। इसका व्हीलबेस 1,370mm है। क्लासिक और मीटियॉर की तुलना में इसका फ्यूल टैंक काफी छोटा है।

ALSO READ  2022 Royal Enfield Meteor 350 में अब मिलेंगे तीन नए रंग, पहले से हुई महंगी

बाइक में मिलेगा रेट्रो डिजाइन
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के फोटो भी सामने आ चुके हैं। खास बात है कि ये कंपनी के साथ अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती बुलेट भी होगी। फोटो को देखकर लग रहा है कि कंपनी ने इस रेट्रो डिजाइन दिया है। इसका फ्यूल टैंक बजाज कावासाकी कैलेबर से काफी मिलता नजर आ रहा है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की तुलना में इसका डिजाइन थोड़ा हल्का नजर आ रहा है। हालांकि, कम कीमत के चलते ये टू-व्हीलर बाजार में अपनी अलग पहचान बना सकती है।

न्यू J प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी
हंटर 350 को मीटियॉर 350 और नई क्लासिक 350 की तरह ही ब्रैंड न्यू J प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है। इसमें क्लासिक और मीटियॉर वाला ही 349cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा। हंटर 350 को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किए जाने की खबर है। इसका एग्जॉस्ट साउंड थोड़ा स्पोर्टी होगा, जिससे कि राइडर को इस रोडस्टर बाइक में भी स्पोर्टी बाइक वाली फील आए। इसमें ट्रिपर नैविगेशन की सुविधा भी दे सकती है।

ALSO READ  Royal Enfield Scram 411: Royal Enfield की सस्ती एडवेंचर बाइक हुई लॉन्च, मिलेंगे महंगी बाइक्स वाले फीचर

कम बजट वालों की बढ़ियो ऑप्शन
हंटर 350 देखने में पावरफुल होगी और इसमें राइडिंग को मजेदार बनाने वाले फीचर्स भी मिलेंगे। कंपनी लंबे समय से रॉयल एनफील्ड हंटर की टेस्टिंग कर रही थी। बाइक की नई क्लियर इमेज को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितनी पावरफुल होगी। खासकर जो लोग महंगी रॉयल एनफील्ड नहीं खरीद पाते, उनके लिए ये बढ़िया ऑप्शन बन सकती है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 1.50 लाख रुपए हो सकती है। ऐसे में आप कोई नई दमदार बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तब उस पर फिलहाल ब्रेक लगा लीजिए।

Source

Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now