Renault Kwid Vs Maruti S Presso: बजट है कम और खरीदनी है एंट्री लेवल हैचबैक कार, जानें इनमें से कौन है बेस्ट

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Renault Kwid Vs Maruti S Presso: Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने हाल ही में नई 2022 Maruti S-Presso (2022 मारुति एस-प्रेसो) को लॉन्च किया है। भारतीय कार बाजार में कम कीमत वाली कारों की बिक्री ज्यादा होती है। ऐसे में किफायती हैचबैक से लेकर सेडान और एसयूवी तक की डिमांड काफी रहती है। ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कम बजट में आकर्षक डिजाइन और फीचर्स वाली कारों को लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में नई 2022 Maruti S-Presso कार Renault (रेनो) की किफायती हैचबैक कार Kwid (क्विड) को टक्कर देती है। अगर आप 5 लाख रुपये की बजट में एक किफायती हैचबैक कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपको इन दो लोकप्रिय कारों Renault Kwid और Maruti S Presso के बारे में बता रहे हैं। दोनों के बीच फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, माइलेज, कीमत क्या फर्क है और दोनों में से किसे खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है।

Maruti S Presso और Renault Kwid की साइज में कितना अंतर
साइज की बात करें तो नई 2022 Maruti S-Presso की लंबाई 3,565 mm, चौड़ाई 1,520 mm और ऊंचाई 1,567 mm है। वहीं, Renault Kwid की लंबाई 3,731 mm, चौड़ाई 1,579 mm, और ऊंचाई 1,474 mm है।

कीमत में कितना फर्क
मारुति एस-प्रेसो का नया मॉडल 4 ट्रिम लेवल में उपलब्ध है – Std, LXi, Vxi and Vxi – जिसकी कीमत 4.25 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये के बीच रखी गई है। नई एस-प्रेसो नए सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है, जो पिछले मॉडल में नहीं थे। वहीं, Renault Kwid (रेनो क्विड) की दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.62 लाख रुपये है जो टॉप वैरिएंट के लिए 5.96 लाख रुपये तक जाती है।

ALSO READ  Steelbird SBA 20 Series Helmet Launched, check Price And Features

इंजन और पावर
नई 2022 Maruti S Presso हैचबैक नेक्स्ट जेन के-सीरीज 1.0 एल डुअल जेट, आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन से पावर लेती है। यह 5,500rpm पर 65bhp का पावर और 3,500rpm पर 89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और एजीएस (ऑटो-गियर शिफ्ट) या एएमटी शामिल हैं। AGS को टॉप-स्पेक Vxi और Vxi+ वेरिएंट पर पेश किया गया है।

Renault Kwid में 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 54 PS का पावर और 72 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

किसका माइलेज ज्यादा
माइलेज की बात करें तो मारुति सुजुकी का दावा है कि 2022 मारुति एस-प्रेसो AGS में 25.30 किमी प्रति लीटर की एआरएआई प्रमाणित माइलेज मिलता है। जबकि मैनुअल वर्जन में 24.76 किमी प्रति लीटर की माइलेज का दावा किया गया है।

वहीं, Renault Kwid हैचबैक के माइलेज की बात करें तो रेनो का दावा है कि यह कार 22.25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जो ARAI द्वारा प्रमाणित है।

Source

Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version