Renault Kwid Vs Maruti S Presso: Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने हाल ही में नई 2022 Maruti S-Presso (2022 मारुति एस-प्रेसो) को लॉन्च किया है। भारतीय कार बाजार में कम कीमत वाली कारों की बिक्री ज्यादा होती है। ऐसे में किफायती हैचबैक से लेकर सेडान और एसयूवी तक की डिमांड काफी रहती है। ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कम बजट में आकर्षक डिजाइन और फीचर्स वाली कारों को लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में नई 2022 Maruti S-Presso कार Renault (रेनो) की किफायती हैचबैक कार Kwid (क्विड) को टक्कर देती है। अगर आप 5 लाख रुपये की बजट में एक किफायती हैचबैक कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपको इन दो लोकप्रिय कारों Renault Kwid और Maruti S Presso के बारे में बता रहे हैं। दोनों के बीच फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, माइलेज, कीमत क्या फर्क है और दोनों में से किसे खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है।
Maruti S Presso और Renault Kwid की साइज में कितना अंतर
साइज की बात करें तो नई 2022 Maruti S-Presso की लंबाई 3,565 mm, चौड़ाई 1,520 mm और ऊंचाई 1,567 mm है। वहीं, Renault Kwid की लंबाई 3,731 mm, चौड़ाई 1,579 mm, और ऊंचाई 1,474 mm है।
कीमत में कितना फर्क
मारुति एस-प्रेसो का नया मॉडल 4 ट्रिम लेवल में उपलब्ध है – Std, LXi, Vxi and Vxi – जिसकी कीमत 4.25 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये के बीच रखी गई है। नई एस-प्रेसो नए सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है, जो पिछले मॉडल में नहीं थे। वहीं, Renault Kwid (रेनो क्विड) की दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.62 लाख रुपये है जो टॉप वैरिएंट के लिए 5.96 लाख रुपये तक जाती है।