Ola S1 Pro Electric Scooter: ओला कंपनी ने Holi पर ग्राहकों को दिया झटका, दाम बढ़ाने का किया एलान

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
5/5 - (1 vote)

Ola S1 Pro Electric Scooter: ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर (Scooter) की सवारी भी महंगी होने जा रही है।  ओला एस 1 प्रो (Ola S1 Pro) के दाम जल्द ही बढ़ने वाले हैं। अभी इसकी कीमत 129,999 लाख रुपये है। कंपनी का कहना है कि 18 मार्च के बाद स्कूटर की कीमत में वृद्धि की जाएगी। Ola Electric के सीईओ भाविश अग्रवाल ने भी इसको लेकर संकेत दिये है। ग्राहक इस स्कूटर को ओला ऐप (Ola App) के जरिए ही खरीद सकते हैं।

अप्रैल से मिलेंगे नए स्कूटर

  • हाल ही में ओला ने होली (Holi) के मौके पर Ola S1 Pro को गेरुआ रंग में पेश किया है।
  • गेरुआ कलर वाला ओला एस1 प्रो सिर्फ केवल 18 मार्च यानी आज ही खरीदा जा सकता है।
  • कंपनी ने कहा कि ओला एस 1 प्रो के नए ऑर्डर का डिस्पैच अप्रैल 2022 से शुरू होगा।
  • साथ ही , कंपनी ने अपने स्कूटरों के लिए नए अपडेट की भी घोषणा की है।
  • नए अपडेट से इसकी परफॉरमेंस में सुधार करेगा और Move OS 2.0 अपडेट के साथ नए फीचर्स भी जोड़ेगा।

बुकिंग के लिए यहां क्लिक करें

फुल चार्जिंग पर 181 किलोमीटर

  • Ola S1 Pro में कंपनी ने 8.5kW की बैटरी दी है।
  • इसमें तीन राइडिंग मोड्स- नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर मिलते हैं।
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा की है। यह 0 से 40kmph की रफ्तार सिर्फ 3 सेकेंड्स में पकड़ लेता है।
  • कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 181 किलोमीटर तक की रेंज (ARAI सर्टिफाइड) दे सकता है.
ALSO READ  Tata Motors Concept Curvv Electric SUV Coupe: टाटा मोटर्स की फ्यूचर SUV देगी 400-500 किमी की रेंज, जल्द होगी लॉन्च

फीचर्स

  • Ola S1 Pro में क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, ‘टेक मी होम’ लाइट्स के साथ-साथ रिमोट स्टार्ट/स्टॉप और लॉक/अनलॉक जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।
  • आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, स्कूटर के दोनों पहियों में कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया है।
  • स्कूटर में 36-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस है, जो दो ओपन-फेस हेलमेट को आराम से रख सकता है।

 

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version