Most Fuel Efficient Cars: ये टॉप-5 गाड़ियां देती हैं धांसू माइलेज, मिलती है तेल की हर बूंद की फुल कीमत

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Most Fuel Efficient Cars: महंगाई के दौर में अगर आप अपने लिए ज्यादा माइलेज वाली कार की तलाश कर रहे हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही पांच बजट कारें जो शानदार माइलेज के लिए फेमस हैं।

मारुति ऑल्टो
कम बजट में ज्यादा माइलेज देने वाली कार की बात हो और मारुति का नाम ना आए ऐसा कैसे हो सकता है। मारुति की ऑल्टो कार पहली बार कार खरीदने वालों के साथ ही ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में भी शामिल है। कार की कीमत भी सिर्फ 339000 लाख रुपये से शुरू होती है। मारुति की ये कार पेट्रोल वर्जन के साथ 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर की एवरेज देती है तो इसके सीएनजी मॉडल से 31.59 किलोमीटर प्रति किलो की जबर्दस्त माइलेज देती है।

मारुति ऑल्टो के10
के सीरीज इंजन के साथ आने वाली ये कार हाल में ही लॉन्च हुई है। कंपनी ने इसमें 1 लीटर का इंजन दिया है जिससे ताकत तो मिलती ही है साथ में माइलेज भी बढ़िया मिलती है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाली पेट्रोल कार एक लीटर में 24.39 किलोमीटर तक चल सकती है तो एजीएस ट्रांसमिशन के साथ इसकी माइलेज 24.90 किलोमीटर प्रति लीटर तक जा सकती है।

डेटसन रेडी गो
जापानी कंपनी डेटसन की रेडी गो 0.8 और 1 लीटर इंजन के साथ आती है। इसमें मैनुअल के साथ एएमटी का ऑप्शन भी मिलता है। कंपनी के मुताबिक 800 सीसी के इंजन वाली रेडी गो 20.71 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है तो 1 लीटर वाले मैनुअल इंजन से 21.7 और इसके एएमटी वर्जन से 22 किलोमीटर प्रति लीटर की एवरेज आसानी से हासिल की जा सकती है।

ALSO READ  Maruti Suzuki Jimny Thunder Edition Discontinued: What Happened to Maruti's Off-Road Deal?

हुंडई सेंट्रो
3 साल या एक लाख किलोमीटर की वारंटी के साथ आने वाली इस कार में कंपनी ने 1.1 लीटर का पेट्रोल और सीएनजी का ऑप्शन दिया है। इसके पेट्रोल और सीएनजी के ऑप्शन में आने के कारण इसकी माइलेज भी 20 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा है। पेट्रोल कार में 35 लीटर का और सीएनजी में 60 लीटर का सीएनजी सिलेंडर मिलता है।

Source

Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version