MG ZS EV: नए रंग रूप में पेश हुई MG Motor की नई जेडएस ईवी, बेस वैरिएंट की कीमत हुई 22.58 लाख रुपये

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

MG ZS EV: एमजी मोटर इंडिया ने अपने नये जेडएस ईवी एक्‍सक्‍लूसिव वैरिएंट के बिलकुल नये इंटीरियर कलर को पेश करने की घोषणा की है। यह कार अब ड्यूअल-टोन आइकॉनिक आइवरी इंटीरियर्स में उपलब्‍ध होगी। कंपनी ने यह घोषणा भी की है कि नई जेडएस ईवी एक्‍साइट की बुकिंग्‍स 3 अक्‍टूबर, 2022 से शुरू हो चुकी है।

MG ZS EV: रेंज

जेडएस ईवी एक्‍साइट ग्राहकों के लिये 75 से ज्‍यादा कनेक्‍टेड फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक यातायात के दमदार अनुभव की पेशकश करती है। इसमें वैश्विक आधार पर प्रमाणित गुणवत्‍ता: ASIL-D, IP69K और UL2580 वाली सेगमेंट में सबसे बड़ी 50.3kWh बैटरी है। 176 पीएस की पावर के साथ, एडवांस्‍ड टेक्‍नोलॉजी वाली यह नई बैटरी एक बार चार्ज होने पर 461 किलोमीटर की प्रमाणित रेंज देती है।
MG ZS EV

MG ZS EV: फीचर्स

इस कार में सेगमेंट का सबसे बड़ा 25.7 सेंटीमीटर एचडी टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट और सेगमेंट में पहले कई फीचर्स हैं, जैसे 360-डिग्री का ऑल-राउंड व्‍यू कैमरा और एक डिजिटल चाबी। जेडएस ईवी एक्‍साइट में ज्‍यादा सुरक्षा के लिये हिल डेसेंट कंट्रोल (एचडीसी) और सेगमेंट में सबसे बढि़या 17.78 सेंटीमीटर की एम्‍बेडेड एलसीडी स्‍क्रीन के साथ एक फुल डिजिटल क्‍लस्‍टर है। ड्राइव को ज्‍यादा सुगम बनाने के लिये बेस वैरिएंट में पार्किंग बुकिंग के लिये पार्क+ नेटिव ऐप और लाइव ट्रैफिक, लाइव वेदर तथा एक्‍यूआई के साथ मैपमायमइंडिया ऑनलाइन नैविगेशन सिस्‍टम, और नजदीकी रेस्‍टोरेन्‍ट्स और होटलों का पता लगाने के लिये इंटीग्रेटेड डिस्‍कवर ऐप है। इसके सिस्‍टम में फर्मवेयर ओवर-द-एयर (एफओटीए) अपडेट की क्षमता भी है।

MG ZS EV prices

Trim New Price Old Price Difference
Excite Rs 22.58 lakh Rs 21.99 lakh Rs 59,000
Exclusive Rs 26.49 lakh Rs 25.88 lakh Rs 61,000
Exclusive dual-tone interior Rs 26.59 lakh NA NA
ALSO READ  Punch It Up with Tech and Style: Top 10 Reasons to Choose the Tata Punch EV

 

MG ZS EV interior
MG ZS EV interior
जेडएस ईवी यूनाइटेड किंगडम, यूरोप के हिस्‍सों, ऑस्‍ट्रेलिया, थाइलैण्‍ड, चीन, पेरु, चिली और भारत में उपलब्‍ध है। इस व्‍हीकल के ईवी प्‍लेटफॉर्म को लगातार दूसरे सभी प्‍लेटफॉर्म के बीच स्‍वीकृति मिली है, जिससे इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों के उत्‍पादन में वैश्विक अग्रणी के तौर पर एमजी की स्थिति मजबूत होती है। एमजी जेडएस ईवी लगातार दुनिया के महत्‍वपूर्ण बाजारों पर हावी है। उच्‍च–स्‍तर की टेक्‍नोलॉजी और प्रदर्शन वाले ईवी की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। ऑटोमेकर कंपनी इसे बेहद आशाजनक सेगमेंट के रूप में देख रही है।
एमजी मोटर इंडिया भारत में ईवी को अपनाये जाने की दर तेज करते हुए इलेक्ट्रिक यातायात के पारितंत्र को मजबूत करने के लिये प्रतिबद्ध है। कार के मालिकों के लिये ईवी का आसान अनुभव निर्मित करने के लिये इस कारमेकर ने प्रमुख कंपनियों के साथ रणनी‍तिक भागीदारियाँ की हैं, जैसे जियो-बीपी, कैस्‍ट्रोल और बीपीसीएल। कंपनी शैक्षणिक संस्‍थानों के साथ साझेदारी कर ईवी के क्षेत्र में शोध एवं नवाचार को बढ़ावा भी दे रही है। एमजी ने हाल ही में आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बेंगलुरु के साथ भागीदारी में अपने कौशल विकास कार्यक्रम ‘एमजी नर्चर’ के तहत एक ईवी सर्टिफिकेशन कोर्स लॉन्‍च किया था।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment