MG Motor Sales Report March 2022: एमजी मोटर इंडिया की बिक्री में 2021 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2022 की पहली तिमाही में 69 फीसदी का उछाल आया है। कार निर्माता कंपनी ने मार्च 2022 में कुल 4721 वाहनों की बिक्री की और इस दौरान उसे कोविड-19 के नए वैरिएंट और वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर चिप की किल्लत जैसी समस्याओं की वजह से आपूर्ति के मोर्चे पर चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा।
MG Motor Sales Report March 2022
एमजी मोटर इंडिया ने Astor, Hector, Gloster, ZS EV ईवी सहित अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को लेकर ग्राहक पूछताछ और बुकिंग में सकारात्मक बढ़ोतरी गति दर्ज की है। दुनिया भर में मौजूदा आपूर्ति बाधाओं की अस्थिरता को ध्यान में रखते हुए कार निर्माता कंपनी
अपने उत्पादन को स्थिति के मुताबिक समायोजित कर रहा है।
हाल ही में लॉन्च की गई ऑल-न्यू ZS EV को मार्च के भीतर ही 1500 से अधिक की बुकिंग्स मिली हैं, जो मजबूत ग्राहक प्रतिक्रिया को दर्शाता है। ऑल-न्यू जेडएस ईवी उन्नत तकनीक के साथ सबसे बड़ी इन-सेगमेंट 50.3 kWh बैटरी के साथ आती है, जो एक बार चार्ज करने पर 461 किमी की रेंज देतीता है। एमजी भारत में एक स्थायी भविष्य बनाने की दृष्टि से ईवी पारितंत्र को मजबूत करने और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपनाने को बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाना जारी रखे हुए है।