Maruti Suzuki Cars Top latest Features: मारुति की ये कारें अब नहीं हैं किसी से कम, इन फीचर्स पर आप भी हो जाएंगे लट्टू

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
5/5 - (2 votes)

Maruti Suzuki Cars Top latest Features: कार कंपनियां लगातार अपनी गाड़ियों को अपडेट कर रही हैं। खासतौर से वे कंपनियां जो बाहर से आई हैं। जैसे एमजी मोटर, किआ मोटर्स आदि ने भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर को नई दिशा दी है। इससे पहले देसी ऑटोमोबाइल कंपनियां कारों में केवल बेसिक फीचर देती थीं। भारत में जब एमजी मोटर ने कदम रखा तो, उसने सबसे पहले कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, जिसके बाद सभी कंपनियों को इसे देने के लिए मजबूर होना पड़ा। 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी केवल टॉप लग्जरी गाड़ियों में ही आते थे, क्रूज कंट्रोल या पैडल शिफ्टर की तो बिसात ही क्या है। इन बदलावों को असर अब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी पर भी दिखाई दे रहा है। कंपनी अभी जो गाड़ियां बाजार में लॉन्च कर ही है, उनमें वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर भी दे रही है, जिसके बारे में आज से एक साल पहले तक मारुति के ग्राहक सोच भी नहीं सकते थे। आइए जानते हैं मारुति की नई आने वाली गाड़ियों में क्या मिल रहे हैं लेटेस्ट फीचर्स…

Maruti Suzuki Cars Top latest Features:  9-inch TouchScreen System

दूसरा सबसे बड़ा अपडेट नई बलेनो में 9-इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम (यूरोप में नई एस-क्रॉस में देखा गया था) के रूप में देखने को मिला। बलेनो में दिए गए नए टचस्क्रीन सिस्टम का यूज़र इंटरफेस जबरदस्त है। यह टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एवरेज स्पीड, ड्राइविंग टाइम और एवरेज फ्यूल कंज़म्प्शन की जानकारी देता है। बलेनो में आर्कमी ट्यून्ड म्यूज़िक सिस्टम दिया गया है। यह फीचर मारुति के मॉडल में दिया जाने वाला एकदम नया फीचर है। टचस्क्रीन और आर्कमी ट्यून्ड सिस्टम फीचर इस प्रीमियम हैचबैक के टॉप वैरिएंट अल्फा में आता है।

ALSO READ  Volkswagen Virtus Sedan: आखिर क्यों जमकर बिक रही है फॉक्सवैगन की ये सेडान कार, दो महीनों में 5000 से ज्यादा कारों की डिलीवरी
maruti headup display
maruti headup display

Headup Display

मारुति ने अपनी फेसलिफ्ट बलेनो में यह खास फीचर शामिल किया है। इसके टीज़र में जिस चीज़ ने लोगों को सबसे ज्यादा आश्चर्यचकित किया था, वह था इस गाड़ी में दिया जाने वाला सेगमेंट फर्स्ट हेडअप डिस्प्ले फीचर। यह फीचर करेंट स्पीड, लॉक, ड्राइव मोड (एएमटी वैरिएंट में), आरपीएम मीटर, इंस्टेंट फ्यूल इकोनॉमी, डोर अजार वार्निंग और क्लाइमेट कंट्रोल की जानकारी देता है। मारुति ने यह फीचर बलेनो के टॉप वैरिएंट में शामिल किया है।

maruti xl6 ventilated front seats
maruti xl6 ventilated front seats

Ventilated Front Seats

किआ, स्कोडा, ह्यूंदै पहले से ही अपनी गाड़ियों में यह फीचर दे रही हैं। यहां के मौसम के हिसाब से यह अहम फीचर है। लेकिन अब मारुति ने भी इसे अपनी नई कार में शामिल कर दिया है। फेसलिफ्ट एक्सएल6 पहली कार है जिसमें यह फीचर दिया गया है। हालांकि, यह फीचर इस एमपीवी कार के केवल अल्फा+ वैरिएंट में ही दिया गया है।

Paddle Shifters

कंपनी ने ब्रेजा से पहले ही फेसलिफ्ट अर्टिगा और एक्सएल6 में शामिल कर लिया है। इससे पहले मारुति की कारों में यह भी सोचना भी गुनाह था। नई ब्रेजा में लीक तस्वीरों में इस फीचर की झलक मिली थी। लेकिन लगता है मारुति लंबा इंतजार नहीं करना चाहती थी। पैडल शिफ्टर का फीचर इन दोनों एमपीवी कारों के केवल ऑटोमेटिक वैरिएंट में ही दिया गया है। अर्टिगा में यह फीचर बेस से ऊपर वाले वीएक्सआई वैरिएंट से मिलता है।

maruti connected car
maruti connected car

Connected Car Technology

फेसलिफ्ट बलेनो में सुजुकी कनेक्ट (टेलीमेटिक्स), एलेक्सा कनेक्टिविटी और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है। बलेनो के बाद कंपनी ने यह फीचर नई अर्टिगा और एक्सएल6 में भी शामिल किया है। फेसलिफ्ट बलेनो में दी गई सुजुकी कनेक्ट एप हेडलाइट्स को ऑफ करना, डोर लॉक व अनलॉक करना और स्पीड लिमिट सेट करना जैसे काम करती है। वहीं, अर्टिगा और एक्सएल6 में इससे एसी को ऑन भी कर सकते हैं। यह फीचर इन कारों के केवल ऑटोमेटिक वैरिएंट में ही मिलता है।

ALSO READ  Honda City e:HEV Hybrid Waiting Time: 6 महीने तक पहुंचा वेटिंग पीरियड, देती है 26.5 kmpl का माइलेज, जानें कब होगी लॉन्च
maruti xl6 360 camera view
maruti xl6 360 camera view

360 Degree Camera

मारुति ने 360 डिग्री कैमरा फीचर नई बलेनो में दिया है, जिसके बाद एक्सएल6 में इस फीचर को शामिल किया है। नई एक्सएल6 में दिया गया यह फोर-कैमरा सेटअप फीचर दिया गया है। इससे कार ओनर अपनी कार को भीड़ भाड वाली जगह या फिर कम जगह वाली पार्किंग स्लॉट में आसानी से पार्क करने में मदद करता है। अनुमान है कि इसे अपकमिंग ई जनरेशन की ब्रेज़ा और मारुति की कॉम्पेक्ट एसयूवी में भी दिया जा सकता है।

6-Speed Automatic Transmission

अभी तक अर्टिगा, एक्सएल6, सियाज़ और एस-क्रॉस कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ही ऑप्शन मिलता था। लेकिन अब कंपनी ने फेसलिफ्ट अर्टिगा और नई एक्सएल6 में नया और ज्यादा रिफाइंड 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स शामिल कर लिया है।

Safety Features

मारुति अभी तक सेफ्टी फीचर्स के मामले में बाकी प्रतिद्वंदियों से पीछे रही है। मगर, अब कंपनी ने अपनी दोनों एमपीवी कारों अर्टिगा और एक्सएल6 में चार एयरबैग दे रही है, जिससे पैसेंजर और ड्राइवर की सेफ्टी और मजबूत हो गई है। फेसलिफ़्ट बलेनो में छह एयरबैग का ऑप्शन मिल रहा है। एक्सएल6 में चार एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। एक्सएल6 में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (मारुति की कार में पहली बार मिलने वाला फीचर) भी दिया गया है। हालांकि एडीएएस जैसे फीचर्स की कमी अभी भी खलती है।

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version