Maruti Suzuki Alto, S-Presso Discontinued: जानिए मारुति ने क्यों बंद की Alto और S-Presso की बिक्री!

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Maruti Suzuki Alto, S-Presso Discontinued: देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने देश में अपने सबसे सस्ते कार मॉडल को बंद करने का फैसला लिया है। कंपनी ने अपनी दो एंट्री-लेवल फैमिली कारों Alto (ऑल्टो) और S-Presso (एस-प्रेसो) के बेस वैरिएंट को बंद कर दिया है। कंपनी ने एस-प्रेसो के 6 वैरिएंट्स और ऑल्टो के 3 वैरिएंट्स भारत में बेचना बंद कर दिया है। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के एसटीडी, एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सआई एएमटी, एलएक्सआई सीएनजी और वीएक्सआई सीएनजी की बिक्री बंद कर दी है, वहीं मारुति सुजुकी ऑल्टो के एसटीडी, एलएक्सआई और एलएक्सआई सीएनजी वैरिएंट बंद कर दिए हैं।

Maruti Suzuki Alto, S-Presso Base Models Discontinued: क्या है वजह

दरअसल इन्हें बंद करने का प्रमुख कारण सरकार का डुअल एयरबैग की अनिवार्यता से जुड़ा नियम है। मारुति के ये दोनों ही मॉडल सिंगल एयरबैग से लैस हैं। अपनी कैटेगरी को अपग्रेड करते हुए मारुति सुजुकी के ऑल्टो, एस-प्रेसो मॉडल में अब डुअल एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे। जिसकी वजह से Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) के बेस वैरिएंट की कीमत में लगभग 80,000 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। वहीं एस-प्रेसो का बेस प्राइस अब 14,000 रुपये बढ़ गया है। अपने बेस मॉडल को बंद करने का फैसला कंपनी ने इसलिए उठाए हैं क्योंकि MoRTH (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय) ने अब सभी कारों के लिए डुअल एयरबैग को अनिवार्य कर दिया है।

मारुति ऑल्टो

मारुति सुजुकी ऑल्टो में 800cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 48 hp का पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाता है। मारुति सुजुकी ऑल्टो की एक्स-शोरूम कीमतों की बात करें तो इसका LXI (O) वेरिएंट 4.08 लाख रुपये में मिलेगा। वहीं VXI की कीमत 4.28 लाख रुपये, VXI+ की कीमत 4.42 लाख रुपये, LXI (O) CNG की कीमत 5.03 लाख रुपये है।

ALSO READ  Mahindra XUV 400 Electric SUV: क्या है महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का 1,2,3,4,5,6 कनेक्शन, जानें डिटेल्स

कितनी है नई कीमतें

मारुति सुजुकी ऑल्टो की नई एक्स-शोरूम कीमतें :

ऑल्टो वैरिएंट कीमत (रुपये)
LXI (O) 4.08 लाख
VXI 4.28 लाख
VXI+ 4.42 लाख
LXI (O) CNG 5.03 लाख

मारुति एस-प्रेसो

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 67 hp का पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी (एजीएस) ट्रांसमिशन के साथ आता है। एस-प्रेसो की नई एक्स-शोरूम कीमतों की बात करें तो STD (O) की कीमत 3.99 लाख से शुरू होती है। वहीं इसका टॉप मॉडल VXI (O) CNG की कीमत 5.64 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki S-Presso 

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की नई एक्स-शोरूम कीमतें:

एस-प्रेसो वैरिएंट कीमत (रुपये)
STD (O) 3.99 लाख
LXI (O) 4.43 लाख
VXI (O) 4.69 लाख
VXI+ 4.79 लाख
VXI (O) AGS 5.19 लाख
VXI+ AGS 5.29 लाख
LXI (O) CNG 5.38 लाख
VXI (O) CNG 5.64 लाख

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment