Maruti Grand Vitara: मारुति न्यू ग्रैंड विटारा देगी 28kmpl का माइलेज, जानें कब से ख़रीद सकेंगे आप

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Maruti Grand Vitara: मारुति सुजुकी ने अपनी ऑल न्यू ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) को आज ग्लोबल पेश कर दिया है। देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का ये फ्लैगशिप मॉडल है।

मारुति सुजुकी ने अपनी ऑल न्यू ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) को आज ग्लोबल पेश कर दिया है। देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का ये फ्लैगशिप मॉडल है। इस SUV ने मारुति की प्रीमियम हैचबैक एस-क्रॉस को रिप्लेस किया है। एस-क्रॉस को स्टॉक में रहने तक बेचा जाएगा। वहीं, ग्रैंड विटारा को ग्राहक नेक्सा डीलरशिप से खरीद पाएंगे। कंपनी ने 11,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। न्यू विटारा को हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किया गया है, जिसके चलते इसका माइलेज बेहद शानदार है। कंपनी का दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल में 28 किमी तक दौड़ेगी। इस SUV के 6 कलर्स में खरीद पाएंगे। वहीं, इसमें कई एडवांस्ड और यूथ को ध्यान में रखते हुए कई फीचर्स दिए हैं। इसका प्रोडक्शन अगस्त में शुरू होगा। वहीं, सिंतबर से इसे बेचा जाएगा।

मारुति ग्रैंड विटारा का इंजन

>> मारुति सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर हाईराइडर और ग्रैंड विटारा को तैयार किया है। हाईराइडर की तरह ग्रैंड विटारा का माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया है। यह 1462cc K15 इंजन है जो 6,000 RPM पर लगभग 100 bhp पावर और 4400 RPM पर 135 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम है और इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है। यह पावरट्रेन भी अब तक AWD ऑप्शन वाला एकमात्र इंजन है।

ALSO READ  V Boopathi Bajaj Dominar 400cc: बोरे में भर कर लाया 2.60 लाख रुपये के एक रुपये के सिक्के, खरीदी ड्रीम बाइक

>> ग्रैंड विटारा इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड पावरट्रेन भी टोयोटा से लिया गया है। इसमें 1490 सीसी 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 5500 आरपीएम पर लगभग 91 बीएचपी और 3800-4800 आरपीएम स्टैंडअलोन पर 122 एनएम है। यह 79 बीएचपी और 141 एनएम में सक्षम एक सिंक्रोनस एसी मोटर के साथ जुड़ा हुआ है। इस पावरट्रेन में केवल ई-सीवीटी गियरबॉक्स मिलता है। मारुति ग्रैंड विटारा हाइब्रिड एसयूवी का माइलेज 27.97 kmpl है।

कीमत का खुलासा नहीं किया
मारुति ने ग्रैंड विटारा की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपए हो सकती है। इसकी लॉन्चिंग से पहले ही CarPrice वेबसाइट ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपए बताई थी। अब यदि ग्रैंड विटारा की इस कीमत को सही माना जाए तो ये क्रेटा और सेल्टॉस से सस्ती हो जाती है। ग्रैंड विटारा की बुकिंग 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर हो रही है। इसे 6 मोनोटोन कलर और 3 डुअल टोन कलर में खरीद पाएंगे।

new maruti grand vitara suv debuts with 28 kmpl mileage and 6 colours 1658307656

मारुति ग्रैंड विटारा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

EV और ड्राइव मोड: ग्रैंड विटारा में EV मोड मिलेगा। EV मोड में कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए चलती है। कार की बैटरी, इलेक्ट्रिक मोटर को एनर्जी देती हैं और इलेक्ट्रिक मोटर व्हील्स को पावर देता है। यह प्रोसेस साइलेंटली होता है, इसमें आवाज नहीं होती। हाइब्रिड मोड में कार का इंजन इलेक्ट्रिक जनरेटर की तरह काम करता है और इलेक्ट्रिक मोटर कार के व्हील को चलाती है।

टायर प्रेशर फीचर: ग्रैंड विटारा के किस टायर में कितनी हवा है, इस बात की पूरी जानकारी आपको कार की स्क्रीन पर मिल जाएगी। जी हां, इसमें टायर प्रेशर चेक करने का फीचर मिलेगा। यदि किसी टायर में हवा कम होती है तब इसकी जानकारी आपको ऑटोमैटिक मिलेगी। आप मैनुअली भी टायर्स की हवा चेक कर पाएंगे।

ALSO READ  Get Ready to Rumble: Royal Enfield Classic 650 Spotted Testing, Unveiling Soon

360 डिग्री कैमरा: मारुति अपनी कारों के न्यू मॉडल में 360 डिग्री कैमरा का फीचर ऑफर कर रही है। ग्रैंड विटारा में भी ये फीचर मिलेगा। इससे ड्राइवर कार चलाने में ज्यादा मदद मिलेगी। इससे न केवल ड्राइवर को तंग जगहों पर कार पार्क करने में मदद करेगा, बल्कि ब्लाइंड रास्तों पर मुश्किलों से बचने में मदद करेगा। कार के चारों तरफ का नजारा आप स्क्रीन पर देख पाएंगे।

पैनारोमिक सनरूफ: मारुति ने हाल ही में लॉन्च न्यू ब्रेजा में पैनारोमिक सनरूफ दी है। वो इस फीचर वाली कंपनी की पहली कार भी बन गई है। ऐसे में अब ग्रैंड विटारा में भी पैनारोमिक सनरूफ मिलेगी। इसका साइज कितना बड़ा होगा, इस बात का पता तो लॉन्चिंग के बाद ही चलेगा। ये ऑटोमैटिक फीचर के साथ आएगी। हालांकि, इसके नीचे की लेयर को मैनुअली खोलना पड़ सकता है

Source

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now