Maruti Brezza: जानें नई गाड़ी खरीदने के लिए कितनी देगी होगी EMI और डाउन पेमेंट

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Maruti Brezza Down Payment and EMI: अगर आप नई ब्रेजा खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कि आपको कितनी डाउनपेमेंट और ईएमआई चुकानी होगी।

नई गाड़ी खरीदना हर किसी का सपना होता है। लाखों रुपये का यह सामान खरीदना आसान काम नहीं है। इसलिए बहुत से लोग गाड़ी खरीदने के लिए ईएमआई का विकल्प चुनते हैं। इसका फायदा यह होता है कि आपको एक मुश्त रकम नहीं चुकानी होती और धीरे-धीरे गाड़ी के पैसे चले जाते हैं। 10 लाख रुपये से कम बजट में मारुति ब्रेजा एक पॉपुलर गाड़ी है। अगर आप भी ब्रेजा को ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए ब्रेजा का EMI Calculator ले आए हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे सिर्फ 10 हजार रुपये महीना में आप इस कार को अपना बना सकते हैं।

क्या है ऑन रोड कीमत

मारुति ब्रेज़ा की कीमत 7।99 लाख रुपये से शुरू होकर 13।96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह चार ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ में उपलब्ध है। यहां हम उदाहरण के लिए मारुति सुजुकी ब्रेजा का बेस वेरिएंट LXI ले रहे हैं। अगर आप इससे ऊपर का कोई वेरिएंट चुनते हैं तो ईएमआई की रकम बढ़ जाएगी। Brezza LXI आपको दिल्ली में 8,97,090 रुपये की पड़ेगी। इसमें 55,930 रुपये का RTO और 42,160 रुपये का इंश्योरेंस शामिल है।

क्या है डाउन पेमेंट और EMI का गणित

इसका सीधा सा गणित है। अगर आप डाउन पेमेंट ज्यादा चुकाते हैं तो आपको ईएमआई कम देनी होगी, जबकि कम डाउन पेमेंट पर आपकी किश्त का दाम बढ़ जाता है। ईएमआई कैलकुलेटर में हमने डाउन पेमेंट को 3।99 लाख रुपये, बैंक इंट्रेस्ट रेट 9 फीसदी और ईएमआई का समय 5 साल रखा है। इस स्थिति में आपको हर महीने सिर्फ 10,340 रुपये की किश्त देनी होगी।

ALSO READ  Rolls-Royce Spectre EV Electrifies India: A Starry Night on Four Wheels, Price worth Rs 7.5 crore

अगर आप डाउन पेमेंट कम देना चाहते हैं तो यह भी संभव है। इसके लिए आपको डाउन पेमेंट 3।25 लाख रुपये, बैंक इंट्रेस्ट रेट 9 फीसदी और ईएमआई का समय 6 साल करना होगा। ऐसा करने पर ईएमआई 10,312 रुपये हो जाती है।

(नोट: यहां किश्त की रकम ऑनलाइन EMI Calculator के आधार पर बताई गई है. ज्यादा जानकारी के लिए अपने बैंक या कार कंपनी से संपर्क करें)

Source: https://zeenews.india.com/hindi/auto-news/maruti-brezza-emi-calculator-buy-this-car-with-10000-per-month/1298354

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment