LML Electric Two Wheeler: LML ने लॉन्च किए एक साथ तीन टू-व्हीलर, जिनमें एक स्कूटर, एक मोटरसाइकिल और है एक बाइक, ये हैं फीचर्स

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

LML Electric Two Wheeler: अपने वेस्पा स्कूटर के लिए मशहूर रही टू-व्हीलर कंपनी एलएमएल (LML) ने भारत में वापसी की घोषणा की है. कंपनी ने एक साथ तीन प्रोडक्ट पेश किए हैं. ये तीनों ही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स हैं. इनमें से एक LML Moonshot इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, एक LML Star स्कूटर और एक LML Orion साइकिल है. एलएमएल ने अगले साल तक इन तीनों ईवी को लॉन्च करने की योजना बनाई है. बता दें कि करीब पांच साल पहले कंपनी ने अपना कारोबार बंद कर दिया था. उस समय कंपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री करती थी. इसके बाद अब कंपनी ने भारत में वापसी की है और एक ही साथ तीन प्रोडक्ट पेश कर दिए हैं.

LML Moonshot Electric Motorcycle
LML Moonshot Electric Motorcycle

LML Moonshot Electric Motorcycle

एलएमएल मूनशॉट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को डर्क बाइक बताया गया है. इसमें LED हेडलैंप, पतले टर्न इंडिकेटर्स, अपराइट हैंडलबार, और सिंगल पीस सीट दी गई है. इसमें आपको थ्रॉटल और पेडल जैसे राइडिंग मोड दिए गए हैं. इसमें एक हाईपर मोड भी दिया गया है, जिसके जरिए यह 70kmph तक की स्पीड तक पहुंच सकती है.

LML Star Electric Scooter
LML Star Electric Scooter

LML Star Electric Scooter

एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर को मैक्सी स्टाइल डिजाइन दिया गया है. इसमें एप्रन माउंटेड LED हेडलैंप, LED DRL और खास डिजाइन वाला टेललैंप होगा. इसके अलावा स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिपर नैविगेशन दिया जाएगा.

LML Orion Bicycle
LML Orion Bicycle

LML Orion Bicycle

यह कंपनी की इलेक्ट्रिक साइकिल है. इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक साइकल में इनबिल्ट GPS, कंट्रोल्स के लिए हैपटिक फीडबैक, गोप्रो माउंट्स और IP67 रेटेड बैटरी पैक दिया गया है. हालांकि, इसे पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है.

ALSO READ  Honda H'ness CB350 vs Hero Mavrick 440: Comparison Explained

Source

Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment