Kia Carens Price Hike: महंगी हुई किआ कैरेंस, ये हैं हर वैरिएंट के नए दाम

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Kia Carens Price Hike: किआ इंडिया ने अपनी लेटेस्ट एमपीवी कार Carens के सभी वैरिएंट्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। इस साल 14 जनवरी को कैरेंस के लिए बुकिंग शुरू की गई थी, जो दो महीने के भीतर 50,000 यूनिट्स को पार कर गई। लग्जरी और लग्जरी प्लस वैरिएंट ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हुए हैं और इनकी बुकिंग में 45 फीसदी की हिस्सेदारी है। कंपनी ने मार्च में कैरेंस की 7,000 से कुछ ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं अब कैरेंस की एक्स-शोरूम कीमतें 20,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। बेस वैरिएंट Premium 7 (प्रीमियम 7) की एक्स-शोरूम कीमत अब 9.59 लाख रुपये से शुरू होगी, जिसमें सीधे 60,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। Luxury Plus 7 (लग्जरी प्लस 7) वैरिएंट, जिसे 16.19 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था, अब 16.59 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगी, जो 40,000 रुपये की बढ़ोतरी है।

Kia Carens Price Hike: वैरिएंट के आधार पर कीमतें

  • टॉप-स्पेक 1.4-लीटर पेट्रोल 7-speed DCT Luxury Plus (7-स्पीड डीसीटी लग्जरी प्लस) 6-सीटर की कीमत अब 17.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी।
  • जबकि समान-स्पेक वैरिएंट के सात-सीटर वर्जन की कीमत 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी।
  • टॉप-स्पेक पेट्रोल वैरिएंट को शुरुआत में 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
  • टॉप-स्पेक 1.5-लीटर डीजल वैरिएंट को भी इसी कीमत पर लॉन्च किया गया था, अब उसके 6-सीटर वैरिएंट की कीमत 65,000 रुपये और 7-सीटर वैरिएंट की कीमत 70,000 रुपये ज्यादा होगी।
ALSO READ  JK Tyre Puncture Guard Self Healing Tyre: अब ड्राइविंग करें बेफिक्र, कंपनी लाई पंक्चर प्रूफ टायर
Kia Carens ट्रिम पुरानी कीमत (रुपये)  नई कीमत (रुपये)
Premium 8.99 लाख 9.59 लाख
Prestige 9.99 लाख 10.69 लाख
Prestige Plus 13.49 लाख 13.89 लाख
Luxury 14.99 लाख 15.29 लाख
Luxury Plus 16.19 लाख 16.54 लाख

Kia Carens: इंजन ऑप्शन और पावर

  • Kia Carens को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है – Smartstream 1.5-litre Petrol (स्मार्टस्ट्रीम 1.5-लीटर पेट्रोल), Smartstream 1.4-litre T-GDi Petrol (स्मार्टस्ट्रीम 1.4-लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल), और 1.5-litre CRDi VGT Diesel (1.5-लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल)।
  • इन इंजनों के साथ तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं – 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक।
  • 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट 115 PS का पावर और 144 Nm का टॉर्क आउटपुट दे सकती है, जबकि डीजल इंजन में 250 Nm का बेहतर टॉर्क आउटपुट होता है।
  • 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट में 140 PS का पावर और 242 Nm का पीक टॉर्क मिलता है।

Kia Carens: डाइमेंशन

  • किआ कैरेंस को छह और सात सीटों वाले लेआउट में पेश कर रही है।
  • कैरेंस की लंबाई 4,540 mm, चौड़ाई 1,800 mm, ऊंचाई 1,708 mm है।
  • इसके साथ-साथ यह कार अपनी सेगमेंट में सबसे लंबे व्हीलबेस के साथ आती है। इसका व्हीलबेस 2,780 mm है।

Kia Carens: माइलेज

  • कैरेंस (1.4-लीटर, टर्बो जीडीआई) की स्वामित्व लागत सिर्फ 0.37 रुपये प्रति किलोमीटर है।
  • एआरएआई प्रमाणित ईंधन दक्षता आंकड़े डीजल के लिए 21.3 किमी प्रति लीटर और पेट्रोल वैरिएंट के लिए 16.5 किमी प्रति लीटर का दावा किया गया है।
  • G1.5 with 6MT: 15.7 किमी/लीटर
  • G1.4T with 6MT: 16.2 किमी/लीटर
  • G1.4T with 7DCT: 16.5 किमी/लीटर
  • D1.5 with 6MT: 21.3 किमी/लीटर
  • D1.5 with 6AT: 18.4 किमी/लीटर

Kia Carens: फीचर्स

  • किआ कैरेंस कई क्लास-लीडिंग फीचर्स से लैस है, जो इसे भारत में मौजूद फैमिली वाहन से अलग बनाते हैं। इसके अलावा, कार थ्री-रो सीटर सेगमेंट में बहुत-जरूरी उत्साह लेकर भी आती है।
  • यह कार नेक्स्ट-जेनरेशन किआ कनेक्ट एप के साथ 66 कनेक्टेड फीचर्स, फ्लेक्सिबल सीटिंग ऑप्शंस, ट्रे के नीचे स्लाइडिंग टाइप सीट, रिट्रैक्टेबल सीटबैक टेबल, रियर डोर स्पॉट लैंप और तीसरी पंक्ति में बोतल और गैजेट होल्डर जैसे फीचर्स से लैस है।
  • 26.03 सेमी (10.25इंच) HD टचस्क्रीन नेवीगेशन नेक्स्ट जनरेशन किआ कनेक्ट के साथ
  • BOSE प्रीमियम साउंड सिस्टम 8 स्पीकर्स के साथ
  • केबिन सराउंड 64 कलर एंबिएंट मूड लाइटिंग
  • स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर वायरस और बैक्टेरिया प्रोटेक्शन के साथ
  • मजबूत 10 हाई-सेक्योर सेफ्टी स्टैंडर्ड पैकेज (6 एयरबैग्स, ESC, VSM, HAC, DBC, ABS, BAS, सभी ट्रिम में ऑल व्हील डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड)
  • वेंटीलेटेड फ्रंट सीट
  • मल्टी ड्राइव मोड्स (स्पोर्ट/ईको/नॉर्मल) एंबिएंट मूड लाइटिंग से जुड़े हुए
  • सेकेंड रो सीट “वन टच ईजी इलेक्ट्रिक टम्बल”
  • स्काई लाइट सनरूफ
  • बड़ा केबिन स्पेस, श्रेणी में सबसे बड़ा व्हीलबेस
ALSO READ  Kia India names Mr. Gwanggu Lee as the Managing Director and CEO

Kia Carens: सेफ्टी फीचर्स

  • कैरेंस के सभी ट्रिम में स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल-असिस्ट कंट्रोल (HAC), डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल (DBC), ब्रेक असिस्ट सिस्टम (BAS), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रिअर पार्किंग सेंसर्स, हाईलाइन TPMS और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स शामिल हैं।
  • ESC कार को ट्रैक्शन से होने वाले नुकसान से बचाता है, सुरक्षा पर अपने ध्यान को बनाए रखते हुए, कंपनी ने कार के साथ फ्रंट-पार्किंग सेंसर्स, हाईलाइन TPMS, और रेन-सेंसिंग वाइपर्स भी लगाए हैं।
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version