Kia Carens CNG Launch: Sonet CNG के बाद किआ कैरेंस भी होगी सीएनजी में लॉन्च, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
4.5/5 - (2 votes)

Kia Carens CNG Launch: जैसे-जैसे ईंधन की कीमतें बढ़ती जा रही हैं, तो कार मेकर भी सीएनजी मॉडलों पर फोकस करने लगे हैं। कोई भी कंपनी अपनी बिक्री घटने का मौका नहीं देना चाहती। हाल ही में टाटा ने भी अपनी कुछ कारों को सीएनजी के साथ लॉन्च किया है। वहीं इस कड़ी में अब किआ भी शामिल होने की तैयारी कर रही है। अभी कुछ दिन पहले ही किआ सोनेट के सीएनजी वैरिएंट (Kia Sonet CNG) को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। वहीं अब इस साल की शुरुआत में लॉन्च Kia Carens का सीएनजी वैरिएंट टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिसे देख कर लग रहा है कि किआ सीएनजी बाजार में अपना दबदबा बनाने के लिए बेकरार है।

Kia Carens CNG Launch: किआ के पास अब होंगे 3 फ्यूल ऑप्शंस

अगर Kia Carens CNG में आती है, तो किआ के पास अब तीन फ्यूल ऑप्शंस होंगे। किआ के पास पहले ही पेट्रोल और डीजल से चलने वाले मॉडल्स की रेंज है। माना जा रहा है कि किआ कैरेंस के सबसे ताकतवर इंजन 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल को सीएनजी के साथ उतार सकती है, जो 140 एचपी की पावर देता है। वहीं टर्बो पेट्रोल के साथ सीएनजी लाने वाली किआ पहली कार कंपनी होगी। किआ के लिए चिंता की वजह यह भी है कि हाल ही में लॉन्च Maruti Suzuki XL6 और Ertiga CNG से कड़ी चुनौती मिलने वाली है। वहीं किआ कैरेंस के सीएनजी वैरिएंट को कंपनी इस साल बाजार में उतार सकती है। वहीं खास बात यह होगी कि कंपनी सीएनजी का विकल्प किआ कैरेंस के कई वैरिएंट्स में दे सकती है।

ALSO READ  Toyota Innova Crysta Booking Stopped: टोयोटा ने अचानक रोक दी क्रिस्टा की बुकिंग, जानें क्या है वजह

Kia Carens CNG Launch: पहली बार टर्बो इंजन के साथ मिलेगी सीएनजी

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पाई फोटोग्राफ में साफ दिखाई दे रहा है कि किआ कैरेंस में सीएनजी टैंक बट स्पेस में दिया गया है। वहीं सीएनजी का विकल्प 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है। किआ की कोशिश है कि 1.5 लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड इंजन के मुकाबले टर्बो इंजन को प्राथमिकता मिले, क्योंकि 1.5 लीटर इंजन के मुकाबले 1.4 लीटर इंजन ज्यादा पावर देता है। हालांकि भारत में आने वाली ज्यादातर सीएनजी कारों में नैचुरली एस्पीरेटेड इंजन मिलता है। लेकिन किआ इस मिथ को तोड़ना चाहती है। इससे पहले सोनेट सीएनजी के टेस्ट म्यूल में भी 1.0 लीटर टर्बो इंजन की झलक मिली थी।

Kia Carens CNG का किनसे से है मुकाबला

सोनेट के बाद अगर किआ कैरेंस सीएनजी में आती है तो इसका मुकाबला फेसलिफ्टेड मारुति सुजुकी अर्टिगा सीएनजी, और हाल ही में लॉन्च XL6 से होगा। क्योंकि उम्मीद जताई जा रही है कि मारुति सुजुकी भी जल्द ही अर्टिगा की तरह XL6 का भी सीएनजी वैरिएंट लॉन्च कर सकती है।

Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version