Kia Carens Accident: किआ कैरेंस का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान, सामने आई चौंकाने वाली ये जानकारी

Photo of author

By DT News Desk

5/5 - (2 votes)

Kia Carens Accident: Kia की 6-7 सीटर एमपीवी Kia Carens को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। हाल ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें किआ कैरेंस का एक्सीडेंट हुआ है। माना जा रहा है कि अभी तक बिक चुकीं किआ कैरेंस का यह संभवतया पहला एक्सीडेंट है। इस वीडियो के आने के बाद Kia Carens के सेफ्टी फीचर्स की सच्चाई सामने आ गई है। फरवरी माह में Kia Carens की 18 हजार यूनिट्स की डिलीवरी हो चुकी है। Kia Carens को इस साल फरवरी में ही लॉन्च किया गया था। अभी तक किआ कैरेंस की 50 हजार से ज्यादा गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी हैं।

Kia Carens Accident: चैसिस को कोई नुकसान नहीं

हाल ही में कैरेंस को लेकर जो वीडियो जारी हुआ है, वह एक यूट्यूबर ने किया है। वीडियो को 20 मार्च को अपलोड किया गया है। वीडियो बनाने वाले शख्स का कहना है कि उसने दो दिन पहले ही शोरूम पर गाड़ी की नंबर प्लेट लगवाई थी। उस शख्स का कहना है कि होली त्योहार वाले दिन एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में किआ कैरेंस का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद कैरेंस के ड्राइवर साइड का अगला हिस्सा पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गया।

Kia Carens Accident
Kia Carens Accident

वीडियो में वह शख्स बता रहा है कि इस जबरदस्त टक्कर में आगे का बंपर और लाइट्स बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं ड्राइवर साइड के 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील के रिम को भी काफी नुकसान पहुंचा है। गाड़ी के अगले टायर को भी इस हादसे में काफी नुकसान पहुंचा है। लेकिन अच्छी बात यह रही कि गाड़ी की चैसिस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वहीं फेंडर्स और ड्राइवर साइड डोर को भी इस दुर्घटना में नुकसान पहुंचा है।

ALSO READ  Bajaj CT125X vs Honda Shine: 125cc सेगमेंट में दोनों बाइक्स में कौन है फुल पैसा वसूल, पढ़ें कंपैरिजन

Kia Carens Accident: सेफ्टी फीचर्स ने बचाई जान

वहीं वीडियो में यह शख्स कहता दिख रहा है कि किआ कैरेंस में आने वाले 6-एयरबैग्स और सेफ्टी फीचर्स ने उसकी जान बचाई है। हादसे में गाड़ी के दोनों फ्रंट एयरबैग्स खुल गए। पीड़ित शख्स बता रहा है कि वह सीट बेल्ट पहने 40 से 50 किमी प्रति घंटा की स्पीड पर ड्राइव कर रहा था और जैसे ही हादसा हुआ आगे के दोनों एयरबैग्स खुल गए। वहीं पीछे बैठे लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ। इस सेगमेंट में किआ कैरेंस अकेली कार है जिसमें स्टैंडर्ड 6-एयरबैग्स का सेफ्टी फीचर मिलता है।

Kia Carens Accident
Kia Carens Accident

Kia Carens सेफ्टी फीचर्स

किआ कैरेंस के सभी ट्रिम में स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल-असिस्ट कंट्रोल (HAC), डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल (DBC), ब्रेक असिस्ट सिस्टम (BAS), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रिअर पार्किंग सेंसर्स, हाईलाइन TPMS और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स शामिल हैं। ESC कार को ट्रैक्शन से होने वाले नुकसान से बचाता है, HAC और DBC ड्राइवर को चढ़ाई और ढलान वाली सड़कों पर आत्मविश्वास के साथ वाहन चलाने की आजादी देते हैं। इसके अलावा, जब ड्राइवर अचानक ब्रेक लगाता या मुड़ता है तब VSM कार को स्थिरिता प्रदान करके अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित करता है। सुरक्षा पर अपने ध्यान को बनाए रखते हुए, कंपनी ने कार के साथ फ्रंट-पार्किंग सेंसर्स, हाईलाइन TPMS, और रेन-सेंसिंग वाइपर्स भी पेश किए हैं।

Kia Carens Accident:  इंजन ऑप्शन

Kia Carens को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है – Smartstream 1.5-litre Petrol (स्मार्टस्ट्रीम 1.5-लीटर पेट्रोल), Smartstream 1.4-litre T-GDi Petrol (स्मार्टस्ट्रीम 1.4-लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल), और 1.5-litre CRDi VGT Diesel (1.5-लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल)। इन इंजनों के साथ तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं – 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक।

ALSO READ  Fastag KYC Update: Avoid Blacklisting by Completing KYC by January 31
Kia Carens Accident
Kia Carens Accident
Kia Carens Accident: माइलेज

किआ का यह भी दावा है कि कैरेंस (1.4-लीटर, टर्बो जीडीआई) की स्वामित्व लागत सिर्फ 0.37 रुपये प्रति किलोमीटर है। एआरएआई प्रमाणित ईंधन दक्षता आंकड़े डीजल के लिए 21.3 किमी प्रति लीटर और पेट्रोल वैरिएंट के लिए 16.5 किमी प्रति लीटर का दावा किया गया है।ARAI द्वारा प्रमाणित फ्यूल एफिशिएंसी के आकड़े, किमी प्रति लीटर में –

  • G1.5 with 6MT: 15.7 किमी/लीटर
  • G1.4T with 6MT: 16.2 किमी/लीटर
  • G1.4T with 7DCT: 16.5 किमी/लीटर
  • D1.5 with 6MT: 21.3 किमी/लीटर
  • D1.5 with 6AT: 18.4 किमी/लीटर

Kia Carens Accident:  कीमत

किआ कैरेंस की वैरिएंट्स के आधार पर एक्स-शोरूम कीमतें –

Kia Carens की फुल प्राइस लिस्ट
ट्रिम Petrol Smartstream 1.5 Turbo Petrol Smartstream 1.4T Diesel 1.5L CRDi VGT
Premium 8.99 लाख रुपये 10.99 लाख रुपये 10.99 लाख रुपये
Prestige 9.99 लाख रुपये 11.99 लाख रुपये 11.99 लाख रुपये
Prestige Plus 6MT – 13.49 लाख रुपये
7DCT – 14.59 लाख रुपये
13.49 लाख रुपये
Luxury 14.99 लाख रुपये 14.99 लाख रुपये
Luxury Plus (6/7 seater) 6MT – 16.19 लाख रुपये
7DCT – 16.99 लाख रुपये
6MT – 16.19 लाख रुपये
6AT – 16.99 लाख रुपये

 

Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment