Keeway V302C Cruiser Bike: हंगरी की बाइक बनाने वाली कंपनी कीवे ने इंडिया में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नई बाइक लॉन्च कर दी है। नए लॉन्च के साथ इंडिया में कंपनी के प्रोडक्टस की संख्या बढ़कर चार हो गई है।
कलर पर निर्भर करेगी कीमत
हंगेरियन कंपनी ने 300 सीसी की नई बाइक Keeway V302C को लॉन्च किया। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 3.89 लाख रुपये से शुरू होती है और इसे सिर्फ 10 हजार रुपये में बुक करवाया जा सकता है। खास बात ये है कि इसके कलर के हिसाब से कीमत कम या ज्यादा होगी। रंग के अलावा इंजन या किसी और पार्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक को तीन रंगों में पेश किया गया है। ग्लॉसी ग्रे रंग लेने पर बाइक की कीमत 3 लाख 89 हजार रुपये एक्स शोरूम होगी तो ग्लॉसी ब्लैक कलर लेने पर 3 लाख 99 हजार रुपये देने होंगे। ग्लॉसी रेड कलर के साथ इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 4 लाख 9 हजार रूपये हो जाएगी।
300 सीसी इंजन से मिलती है इतनी ताकत
Keeway V302C में 298 सीसी का V-Twin सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जिससे इसे 8500 आरपीएम पर 29.1 बीएचपी और 26.5 न्यूटन मीटर की ताकत मिलती है। इंजन के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके अलावा बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिये गए हैं। आगे के पहिये पर 300 एमएम और पीछे के पहिये पर 240 एमएम का डिस्क दिया गया है। बाइक की खास बात ये है कि इसमें चेन की जगह बेल्ट फाइनल ड्राइव दिया गया है।
बाइक की हाइट है खास
300 सीसी सेगमेंट में आई इस नई बाइक की हाइट भी ज्यादा नहीं रखी गई है। बाइक की सीट हाइट 690 मिमी रखी गई है जिससे कम हाइट वाले भी इसे आसानी से चला सकते हैं। बाइक में 15 लीटर का टैंक दिया गया है। बाइक में आगे 120-80-16 और पीछे 15-80-15 टायर दिया गया है, इसकी ग्राउंड क्लियरेंस भी 158 एमएम है।
लुक में अमेरिकन बाइक हॉर्ले जैसी
कंपनी की ओर से बाइक के लुक पर काफी काम किया गया है। पहली बार देखने में बाइक एकदम हॉर्ले डेविडसन की आयरन 883 जैसी लगती है। कंपनी की ओर से बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है और डिलीवरी सितंबर 2022 में दी जाएगी।