Hyundai Venue N-Line: 12.16 लाख रुपये की कीमत में ह्यूंदै ने लॉन्च की ये धांसू कार, शुरू हुई बुकिंग

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Hyundai Venue N-Line: Hyundai India (ह्यूंदै इंडिया) ने भारतीय बाजार में अपने दूसरे एन-लाइन मॉडल Hyundai Venue N-Line (ह्यूंदै वेन्यू एन-लाइन) को लॉन्च कर दिया है। यह 2021 में लॉन्च की गई i20 N-Line (आई20 एन-लाइन) के लॉन्च के बाद इस तरह का दूसरा मॉडल है। भारतीय बाजार में Hyundai Venue N-Line को दो वैरिएंट्स- N6 और N8 में पेश किया है। N6 एंट्री लेवल ट्रिम है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 12,16,000 रुपये तय की गई है। वहीं टॉप-एंड ट्रिम N8 की एक्स-शोरूम कीमत 13,15,000 रुपये है। यह नई पीढ़ी की वेन्यू सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पर आधारित है, जिसे पिछले महीने भारतीय बाजार में 7.53 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा गया था।

बुकिंग डिटेल्स
कार निर्माता ने Hyundai Venue N-Line के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। इस एसयूवी को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे ऑनलाइन या डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंक कर सकता है। इस कार की बुकिंग राशि 21,000 रुपये तय की गई है।

लुक और डिजाइन
लुक और डिजाइन की बात करें तो, ह्यूंदै वेन्यू एन लाइन एसयूवी के  से अलग खड़े होने के प्रयास में कार के एक्सटीरियर और केबिन के अंदर लाल एक्सेंट दिए गए हैं। वाहन निर्माता का दावा है कि यह एसयूवी WRC कारों से प्रभावित है लेकिन इसे रोजमर्रा के कामकाज में बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार एक शानदार एग्जॉस्ट नोट का वादा करती है।

कलर ऑप्शन
Hyundai Venue N-Line को 5 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। Hyundai Venue N-Line को दो सिंगल एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें पोलर व्हाइट और शैडो ग्रे रंग शामिल हैं। कार में एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में दो डुअल-टोन भी शामिल हैं। इसमें फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ थंडर ब्लू का कंबिनेशन शामिल है। थंडर ब्लू कलर ऑप्शन सिंगल टोन में उपलब्ध नहीं होगा। तीन अलग-अलग डुअल-टोन थीम भी पेश किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले नई वेन्यू एन-लाइन में 30 से ज्यादा बदलाव किए गए हैं।

ALSO READ  Traffic challan: क्या आप भी यह पहन कर चलाते हैं बाइक? तो कट सकता है इतने रुपये का चालान

इंजन और पावर
Hyundai Venue N-Line एसयूवी में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर इनलाइन डीओएचसी पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह वही इंजन है जो i20 N-Line हैचबैक में भी इस्तेमाल की जाती है। यह इंजन 118 bhp का अधिकतम पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। i20 N लाइन के उलट, Venue N लाइन iMT ट्रांसमिशन के साथ नहीं आती है। कार में पैडल शिफ्टर मिलता है। इसमें तीन ड्राइव मोड भी हैं – नॉर्मल, इको और स्पोर्ट।

Source

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version