Hyundai Creta Knight Edition Launch: Hyundai Motor India (ह्यूंदै मोटर इंडिया) ने मंगलवार को भारतीय बाजार में नई Hyundai Creta Knight Edition (ह्यूंदै क्रेटा नाइट एडिशन) लॉन्च करने का एलान किया है। Hyundai Creta Knight Edition एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 13.51 लाख रुपये से शुरू होती है। नई ह्यूंदै क्रेटा नाइट एडिशन में कई बदलाव देखने को मिलते हैं जो इसे क्रेटा के रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं।
Hyundai Creta Knight Edition Launch: ट्रिम और इंजन
- नई Hyundai Creta Knight Edition एसूयवी नए S+ ट्रिम (सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ-साथ फुली लोडेड SX (O) ट्रिम (सिर्फ IVT/AT) में पेश किया जाएगा।
- यह 1.5-लीटर MPi पेट्रोल और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
Hyundai Creta Knight Edition: लुक और डिजाइन
- नए स्पेशल एडिशन में ह्यूंदै क्रेटा एसयूवी का नया लुक देखने को मिलता है।
- कार के एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर लेआउट पर ब्लैक ग्लॉस कलर एप्लिकेशन दिया गया है।
- इसकी स्पोर्टी अपील में इजाफा करने के लिए फ्रंट रेडिएटर ग्रिल ब्लैक ग्लॉस के साथ-साथ लाल हाइलाइट्स के साथ पेश किया गया है। साथ ही, कार के फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, लाइटनिंग आर्च सी-पिलर गार्निश, साइड सिल गार्निश, रूफ रेल्स, आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स, शार्क फिन एंटेना और टेल लैंप इंसर्ट (ब्लैक) में डार्क ट्रीटमेंट को शामिल किया गया है।
- इसके अलावा, इसे टेलगेट पर एक स्पेशल नाइट एडिशन लोगो भी मिलता है जो इसके कैरेक्ट को दर्शाता है।
Hyundai Creta Knight Edition Launch: इंटीरियर और फीचर्स
- नई Hyundai Creta Knight Edition एसूयवी में मिलने वाले कुछ प्रमुख नए फीचर्स में स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, ट्रायो बीम एलईडी हेडलैंप और क्रिसेंट ग्लो एलईडी डीआरएल शामिल हैं।
- इसके अलावा, नया क्रेटा नाइट एडिशन रंगीन एसी वेंट इन्सर्ट के साथ ब्लैग इंटीरियर्स के साथ आता है।
- इसमें स्टीयरिंग व्हील और सीटों के लिए रंगीन सिलाई/पाइपिंग मिलती है, जो इसके केबिन के लुक को काफी स्पोर्टी और शानदार बनाता है।
Hyundai Creta Knight Edition Launch: वैरिएंट के आधार पर कीमत
वैरिएंट के आधार पर कीमत
Hyundai Creta Knight Edition वैरिएंट | कीमत (एक्स-शोरूम, रुपये) |
1.5L MPi Petrol 6MT S+ | 13,51,200 |
1.5L MPi Petrol IVT SX (O) | 17,22,000 |
1.5L U2 CRDi Diesel 6MT | 14,47,200 |
1.5L U2 CRDi Diesel 6AT | 18,18,000 |
Hyundai Creta Knight Edition के नए अपडेट्स
- कंपनी ने नई MY’22 Creta SUV के साथ आने वाले कई अपडेट के बारे में भी जानकारी दी है।
- कुछ नए फीचर्स में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन) शामिल है, जो सभी ट्रिम्स में स्टैंडर्ड तौर पर मिलेगा।
- SX (O) ट्रिम्स पर ग्लॉसी ब्लैक सेंटर कंसोल के साथ-साथ नए डेनिम ब्लू रंग को भी पेश किया गया है।
- साथ ही, Hyundai अपने iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) को Creta 1.5 l पेट्रोल S ट्रिम में भी उपलब्ध कराएगी।
- कंपनी ने कहा कि नया MY’22 Creta 1.4 T-GDi 7DCT के साथ एक नए S+ वैरिएंट में भी उपलब्ध होगा, जिसमें S वैरिएंट में कई एडिशनल फीचर्स मिलेंगे।