Honda City e:HEV Hybrid Waiting Time: हाल ही में पेश हुई 2022 Honda City e:HEV को 4 मई, 2022 को लॉन्च करने की तैयारी है। इसकी आधिकारिक बुकिंग देश में पहले ही शुरू हो चुकी है। होंडा को अपनी नई हाइब्रिड सेडान के लिए अच्छी खासी संख्या में ऑर्डर मिल चुके हैं। कार का वेटिंग पीरियड 6 महीने तक बढ़ गया है। नई Honda City Hybrid कार को सिर्फ टॉप-एंड ZX ट्रिम में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें 1.5L, 4-सिलेंडर पेट्रोल एटकिंसन साइकिल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स होंगे।
Honda City e:HEV Hybrid Waiting Time: बिजली और पेट्रोल दोनों से चलेगी
- नई Honda e:HEV (होंडा ई: एचईवी) मिड-साइज सेडान सेगमेंट में पहला उत्पाद है, जिसमें एक वास्तविक हाइब्रिड इंजन मिलता है। यह कार प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर चलने में सक्षम है, और इंटरनल कंब्शन इंजन (ICE) के साथ भी चलाई जा सकती है।
- होंडा सिटी हाइब्रिड अब देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मिड-साइज सेडान कार बन गई है, जो एक लीटर पेट्रोल में 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
- कंपनी ने इसका उत्पादन कंपनी के राजस्थान में टपुकारा प्लांट में शुरू कर दिया है। वाहन निर्माता ने हाल ही में हाइब्रिड सेडान की पहली यूनिट को रोल आउट किया था।
2022 Honda City e:HEV: बुकिंग
- खरीदार देश भर में सभी अधिकृत होंडा डीलरशिप पर 21,000 रुपये की शुरुआती राशि का भुगतान करके नई होंडा सिटी हाइब्रिड को प्री-बुक कर सकते हैं।
- इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 5,000 रुपये की राशि के साथ ‘होंडा फ्रॉम होम’ प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है।
- कंपनी स्टैंडर्ड तौर पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और 5 साल तक की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी और कार खरीदने की तारीख से 10 साल तक की वारंटी भी दे रही है।
2022 Honda City e:HEV: इंजन, माइलेज और स्पीड
- हाइब्रिड पावर ट्रेन की बात करें तो, सिटी ई: एचईवी में 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन मिलता है जो 126 PS का पावर और 253 Nm का टार्क संयुक्त रूप से जेनरेट करता है।
- बैटरी को चार्ज करने के लिए इंजन जनरेटर के रूप में काम करता है। जबकि यह प्योर ईवी मोड या आईसीई मोड पर भी चल सकता है, जिसे कंप्यूटर ऑटोमैटिक रूप से स्विच करता है।
- नई सिटी ई: एचईवी 26.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है, साथ ही कार की टॉप स्पीड 176 किमी प्रति घंटा है।
2022 Honda City e:HEV: फीचर्स
- 2022 Honda City Hybrid सेडान में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
- केबिन में 8-स्पीकर सिस्टम दिया गया है। इसके साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक स्मार्ट की सिस्टम, अमेजन इको और गूगल असिस्टेंट के साथ लेटेस्ट होंडा कनेक्ट एप मिलता है, जो चुनिंदा स्मार्टवॉच मॉडल पर वॉयस कमांड फंक्शन के साथ स्मार्टवॉच को सपोर्ट करता है।
- ड्राइवर डिस्प्ले पूरी तरह से डिजिटल है और इसमें ऑटो लॉक फंक्शन भी मिलता है।
- Honda City Hybrid में होंडा सेंसिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे इसमें कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
- नई सिटी हाइब्रिड कार में कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, ऑटो हाई बीम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- इसके साथ ही व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट, पार्किंग होल्ड, लेन वॉच कैमरा, मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस, छह एयरबैग जैसी सुरक्षा फीचर्स भी शामिल हैं।
2022 Honda City e:HEV: किन कारों से है मुकाबला
नई होंडा सिटी का मुकाबला Maruti Suzuki Ciaz (मारुति सुजुकी सियाज), Hyundai Verna (ह्यूंदै वरना) और Skoda Slavia (स्कोडा स्लाविया) से है। वहीं होंडा सिटी हाइब्रिड का कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है क्योंकि यह टेक्नोलॉजी इस सेगमेंट के किसी भी प्रतिस्पर्धी मॉडल में उपलब्ध नहीं है।