Honda City e-HEV Hybrid Booking in India: देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से परेशान होंडा लवर्स के लिए एक खुशखबरी है। जल्द ही भारतीय सड़कों पर नई Honda City Hybrid दौड़ती दिखाई देगी। हालांकि भारत में कुछ डीलरों ने इसकी अनऑफिशियल प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है। होंडा कार्स इंडिया 14 अप्रैल को होंडा सिटी हाइब्रिड सेडान को पेश करने जा रही है। यह कार इस साल के आखिर तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। भारत में होंडा सिटी को 18 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि होंडा सिटी को कुछ देशों में हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ बेचा जा रहा है। इस सेडान कार में स्पोर्टियर फ्रंट और रियर, ओआरवीएम पर ब्लैक एक्सेंट के साथ इंटीरियर में ब्लैक थीम मिलेगी।
Honda City e-HEV Hybrid Booking in India: स्पेसिफिकेशंस
- होंडा सिटी का हाइब्रिड अवतार टॉप ट्रिम में होगा, यानी हाइब्रिड पावरट्रेन होंडा सिटी सेडान के टॉप रेंज में देखने को मिल सकता है।
- इस लग्जरी सेडान को होंडा की i-MMD हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ पेश किया जाएगा
- सिटी हाइब्रिड में होंडा का नया डुअल मोटर e-HEV पावरट्रैन लगा होगा।
- दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक 1.5 लीटर 4 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड एटकिंसन साइकल पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा।
- यह इंजन 98bhp की पावर और 127Nm टॉर्क जेनरेट करेगा।
- वहीं इसका इलेक्ट्रिक मोटर इंटिग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) के रूप में काम करेगा और यह 109bhp की पावर और 253Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
- टोयाटा कैमरी तरह सिटी को भी प्योर ईवी पावर और मिक्स दोनों पर ड्राइव कर सकते हैं।
नई होंडा सिटी हाइब्रिड माइलेज
- होंडा सिटी हाइब्रिड को इलेक्ट्रिक मोटर और पेट्रोल इंजन के साथ ही दोनों के कॉम्बिनेशन जैसे 3 ड्राइव मोड के साथ पेश किया जा सकता है।
- वहीं खास बात यह है कि होंडा सिटी हाइब्रिड का माइलेज 27kmpl तक की हो सकता है।
- इसके लुक और फीचर्स की बात करें तो यह सेडान ज्यादा स्पोर्टी और स्टाइलिश होगी।
- इसमें बेहतर रियर और फ्रंट बंपर, फ्रंट ग्रिल, बपंर और ओआरवीएम पर ब्लैक एक्सेंट, ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ ही ढेर सारे अडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम फीचर्स देखने को मिलेंगे।
- नई सिटी में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, छह एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सहित सभी फीचर होंगे।
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकने वाली सिटी हाइब्रिड में रियर डिस्क ब्रेक और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन भी मिलते हैं। हमें उम्मीद है कि भारत-स्पेक मॉडल को भी ये सुविधाएं मिलेंगी।
होंडा की कारों पर बंपर डिस्काउंट
होंडा कार्स इंडिया ने इस महीने अपनी चुनिंदा कारों पर अच्छा डिस्काउंट दे रही है। डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अन्य फायदे लाभ शामिल हैं। ऑफर के तहत प्रीमियम हैचबैक होंडा जैज (Honda Jazz) की खरीद पर 33,000 रुपये तक का फायदा उठाया जा सकता है। इस पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।