Hero Destini 125 XTEC: हीरो के इस नए स्कूटर में मिलते हैं लेटेस्ट स्मार्ट फीचर्स, जानें कीमत और खूबियों के बारे में

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Hero Destini 125 XTEC: Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने Destini 125 XTEC (डेस्टिनी 125 एक्सटीईसी) स्कूटर लॉन्च करने का एलान किया। Hero Destini 125 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 69,900 रुपये रखी गई है। नया आकर्षक हीरो डेस्टिनी 125 ‘एक्सटीईसी’ कई नए डिजाइन और थीम एलिमेंट्स के साथ आता है, जो इसके लुक और अपील में इजाफा करता है। जैसे कि नए एलईडी हेडलैंप, नए क्रोम हिंट के साथ आकर्षक रेट्रो डिजाइन। इसके अलावा स्कूटर को नया नेक्सस ब्लू कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है।

Hero Destini 125 XTEC: इंजन और पावर

  • Destini 125 XTEC में 125cc का बीएस-6 इंजन मिलता है।
  • यह इंजन 7000 rpm पर 9 bhp का पावर आउटपुट और हाई-परफॉर्मेंस राइड के लिए 5500 rpm पर 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • नया डेस्टिनी 125 एक्सटीईसी ज्यादा माइलेज के लिए i3S पेटेंट टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

Hero Destini 125 XTEC: फीचर्स

Hero Destini 125 XTEC में i3S टेक्नोलॉजी, (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम), फ्रंट यूएसबी चार्जर, कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ न्यू डिजी एनालॉग स्पीडोमीटर, साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ और सीट बैकरेस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा डेस्टिनी एक्सटीईसी के हैंडल कवर में एक क्रोम स्ट्रिप, आकर्षक स्पीडोमीटर आर्टवर्क, उभरा हुआ बैकरेस्ट मिलता है। साथ ही इसके नए एलईडी हेडलैम्प और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए कई नई टेक्नोलॉजी भी मिलती है।

Hero Destini 125 XTEC: वैरिएंट और कीमत

  • Hero Destini 125 दो ट्रिम्स में उपलब्ध होगा।
  • स्टैंडर्ड वेरिएंट 69,900 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध होगा।
  • जबकि Destini 125 XTEC की कीमत 79,990 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होगी।
ALSO READ  Royal Enfield Hunter 350 Vs Jawa Forty Two Vs Honda CB350RS Vs TVS Ronin में कौन सी है बेस्ट बाइक
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment