Electric Scooter Okinawa Okhi 90 Launch: 200 किमी तक की रेंज देता है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, इसके फीचर्स हैं बेहद खास

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Electric Scooter Okinawa Okhi 90 Launch: Okinawa Autotech (ओकिनावा ऑटोटेक) ने भारत में Okinawa Okhi 90 (ओकिनावा ओखी-90) इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर के आरामदेह फीचर्स में चौड़े ग्रिप वाले टायर और बड़ी आरामदायक सीट शामिल हैं। Okinawa Okhi 90 को ओकिनावा के अधिकृत डीलरों और गैलेक्सी स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने Okinawa Okhi 90 की बुकिंग शुरू कर दी है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला ओला एस1, सिंपल वन, बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब, एथर 450एक्स जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होगा।

Electric Scooter Okinawa Okhi 90 Launch: बाइक की खूबियां

  • Okinawa Okhi 90 में 16 इंच स्टाइलिश अल्युमीनियम अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
  • इसमें 175 mm का ग्रांउड क्लीयरेंस और 1520 mm का व्हीलबेस मिलता है।
  • इसकी एलईडी हेडलाइट ओकिनावा ब्रांड लोगो से प्रेरित है। धुंधली रोशनी वाले इलाकों, रात में सवारी के दौरान बेहतर दृश्यता बनाए
  • रखने के लिए इसकी हेडलाइट में संवेदनशील लाइट सेंसर लगे हुए हैं।
  • Okinawa Okhi 90 को तुरंत और आसान स्टार्ट करने के लिए नॉब-स्टाइल वाला ऑटोमैटिक कीलेस स्टार्ट दिया गया है।

Electric Scooter Okinawa Okhi 90: बैटरी और चार्जिंग

  • Okinawa Okhi 90 हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें 3800 वॉट मोटर दिया गया है।
  • Okinawa Okhi 90 में रिमूवेबल 72V 50 Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है।
  • स्कूटर की बैटरी को एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। जबकि बैटरी को फुल चार्ज करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है।
  • Okinawa Okhi 90 की बैटरी और मोटर के पावरट्रेन पर 3 साल की वारंटी मिलती है।
ALSO READ  Best Bikes Under 2 Lakh: ये हैं 2 लाख से कम कीमत वाली शानदार बाइक्स, मिलता है जबरदस्त माइलेज

Electric Scooter Okinawa Okhi 90: ड्राइव मोड और स्पीड

  • Okinawa Okhi 90 में दो राइडिंग मोड मिलते हैं – इको और स्पोर्ट्स।
  • यह स्कूटर सिर्फ 10 सेकंड में 0 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।
  • Okinawa Okhi 90 के ईको मोड में आप आसानी से 55 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे और स्पोर्ट्स मोड में 85 से 90 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चला सकते हैं।

Electric Scooter Okinawa Okhi 90: ड्राइविंग रेंज

  • फास्ट चार्जिंग से लैस Okinawa Okhi 90 एक बार फुल चार्जिंग पर 160 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।
  • कंपनी का दावा है कि 160 किमी की रेंज स्कूटर के स्पोर्ट्स मोड पर मिलेगी।
  • वहीं Okinawa Okhi 90, ईको मोड पर 200 किमी तक की रेंज दे सकता है।

Electric Scooter Okinawa Okhi 90: ब्रेकिंग और सस्पेंशन

  • Okinawa Okhi 90 में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ आते हैं।
  • Okinawa Okhi 90 के फ्रंट में हाइड्रॉटिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। जबकि रियर में डुअल ट्यूब टेक्नोलॉजी के साथ डबल शॉकर मिलता है।
Electric Scooter Okinawa Okhi 90 Launch price
Electric Scooter Okinawa Okhi 90 Launch price

Electric Scooter Okinawa Okhi 90: फीचर्स

  • Okinawa Okhi 90 में इन-बिल्ट नैविगेशन, डिजिटली इन्फॉर्मेटिव स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग यूएसबी-पोर्ट,
  • 40 लीटर का बूट स्पेस, लगेज बॉक्स लाइट, जियो-फेंसिंग, सिक्योर पार्किंग जैसी कई खूबियां शामिल हैं।
  • Okinawa Okhi 90 स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको बैटरी के चार्जिंग से जुड़ी जानकारी, स्पीड अलर्ट, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट, म्यूजिक प्ले कंट्रोल के साथ-साथ बीमा मेंटिनेंस के लिए अलर्ट भी करता है।
  • Okinawa Okhi 90 में टर्न बाय टर्न नेविगेशन असिस्ट का फीचर भी मिलता है।
  • Okinawa Okhi 90 में ऑन स्क्रीन एरर नोटिफिकेशन से स्कूटर में किसी भी खराबी के बारे में स्कूटर के डिस्प्ले पर जानकारी मिल जाती है।
  • Okinawa Okhi 90 में ओकिनावा कनेक्ट का फीचर मिलता है, एप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें फाइंड माई स्कूटर फंक्शन है जिससे आप अपने ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर का पता लगा सकते हैं।
  • Okinawa Okhi 90 के चोरी हो जाने पर नया मोबाइल एप इसे बंद करने की भी सुविधा देता है। यह चालक को स्कोर ट्रेकिंग और मॉनिटरिंग की सुविधा भी देता है इसमें OTA (ओवर द एयर) अपडेट्स की सुविधा भी मिलती है।
ALSO READ  2024 MG Astor: Killer Pricing and Features Redefine the Compact SUV Game

Electric Scooter Okinawa Okhi 90: कलर ऑप्शन

  • Okinawa Okhi 90 को 4 कलर ऑप्शन में उतारा है।
  • Okinawa Okhi 90 में ग्लॉसी वाइन रेड, ग्लॉसी पर्ल व्हाइट, ग्लॉसी ऐश ग्रे और ग्लॉसी ज्वेलरी ब्लू जैसे रंग शामिल हैं।

Electric Scooter Okinawa Okhi 90: कीमत एक्स-शोरूम कीमत (रुपये में)

  • देशभर में 1,21,866 रुपये (फेम-2 सब्सिडी के बाद)
  • दिल्ली 1,03,866 रुपये
  • महाराष्ट्र 1,03,866 रुपये
  • गुजरात 1,01,866 रुपये
  • राजस्थान 1,14,866 रुपये
  • ओडिशा 1,16,866 रुपये

ये फेम 2 स्कीम और अलग-अलग राज्य में मिलने वाली सब्सिडी के बाद की कीमतें हैं।

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version