Citroen C3 vs Tata Punch: नई Citroen C3 को भारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च कर दिया गया है और इस सेगमेंट में काफी कॉम्पीटिशन है। फ्रांसीसी ऑटोमेकर का नया मॉडल भारतीय बाजार में हावी Tata Punch (टाटा पंच) कॉम्पैक्ट एसयूवी को कड़ी टक्कर देगा। दोनों कारों का एक-दूसरे से कड़ा मुकाबला है। लेकिन बाजार में नई होने के कारण Citroen C3 के अपने फायदे और नुकसान हैं। लेकिन दोनों में से कौन सी कार खरीदना फायदे का सौदा है? यहां हम इस सेगमेंट में कार की तलाश करने वाले खरीदारों के लिए Citroen C3 और Tata Punch की आपस में तुलना करेंगे और यह जानेंगे कि दोनों में कितना अंतर है।
साइज में कितना अंतर
साइज की बात करें तो Citroen C3 और Tata Punch एक जैसी हैं। इनकी साइज में बहुत मामलू अंतर है। Citroen C3 की लंबाई 3,981 मिमी, चौड़ाई 1,733 मिमी और ऊंचाई 1,586 मिमी है। हालांकि, टाटा पंच की लंबाई 3,827 मिमी, चौड़ाई 1,742 मिमी और ऊंचाई 1,615 मिमी है। हालांकि टाटा पंच के 2,445 मिमी लंबे व्हीलबेस की तुलना में Citroen C3 में 2,540 मिमी का बड़ा व्हीलबेस मिलता है।
फीचर्स में क्या है फर्क
फीचर्स की बात करें तो, Citroen C3 बिना चाबी के एंट्री, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, एंड्रॉयड और एपल कारप्ले, क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, पावर विंडो, और बहुत से फीचर्स से भरा हुआ है। हालांकि, दोनों में अंतर देखें तो, टाटा पंच में 6-स्पीकर हरमन साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, एक TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक कूल्ड ग्लोव बॉक्स शामिल है।
किसका माइलेज ज्यादा
हालांकि, जब माइलेज की बात आती है, तो Citroen C3 नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन के साथ 19.8 किमी प्रति लीटर और टर्बोचार्ज्ड वर्जन के लिए 19.4 किमी प्रति लीटर देता है। जबकि Tata Punch 18.9 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।