Citroen C3 vs Renault Kiger: इनमें से तौन सी एसयूवी है सबसे जबरदस्त, पढ़ें वैरिएंट्स, प्राइस और माइलेज का कंपैरिजन

Photo of author

By sunita singh

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post
Citroen C3 vs Renault Kiger: भारतीय बाजार में Citroen C3 एक नई मॉडल है और हाल के दिनों में ही इसने अपने कदम रखे हैं। जबकि Renault Kiger को भारतीय बाजार में आए कई साल हो गए हैं। Citroen C3 भारतीय बाजार में अपने कदम रख चुकी है,कंपनी ने अपनी इस एसयूवी कार में कई तरह के फीचर्स अपडेट किये है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी की टक्कर सबसे लोकप्रिय मॉडल  Renault Kiger से है। आज हम आपको बताएँगे इन दोनों गाड़ियों में कितना अंतर है, और इन दोनों में कितने बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैा।

डिजाइन Citroen C3

दोनों गाड़ियों का डिजाइन बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है। कंपनी ने सिट्रोन सी3 को सिग्नेचर डिजाइन पर तैयार किया है। इस एसयूवी के आकार जैसे बनाया गया है। इसमें ऊंचा उठा हुआ बोनेट, डुअल एलईडी डीआरएल, स्प्लिट हेडलाइट डिजाईन, व्हील आर्चेस पर क्लैडिंग, फ्रंट स्किड प्लेट भी दिया गया हैा। इस कार के सामने वाले हिस्से को का3फी शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है।

डिजाइन Renault Kiger

इससे भी कंपनी ने सिग्नेचर स्टाइल में डिजाइन किया है। वहीं ये कार ट्राइबर से प्रेरित लगती है। इसके साथ ही इसका काफी बेहतरीन लुक देने के लिए एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, वर्गाकार फोग लाइट दिए गए हैं। सामने की ओर इस कार में  क्रोम ग्रिल, स्पोर्टी रियर स्पोइलर, टेलगेट पर क्रोम इन्सर्ट, शार्क फिन एंटीना, रूफ बार व ब्लैक डोर हैंडल्स दिए है जो इसे काफी बेहतरीन लुक देता है।

फीचर्स  Citroen C3

फीचर्स की बात करें तो इसमें  10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मिरर स्क्रीन में काफी आधुनिक तकनीक दिया गया है। इसके साथ ही इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो व फोन कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर विंडो, हाईट एडजस्ट की जाने वाली ड्राइवर सीट दी गई है।

ALSO READ  Sam Bahadur Manekshaw and His Cars- From Sunbeam Rapier to Mahindra Scorpio N

Renault Kiger फीचर्स

कंपनी ने अपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में  7-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन रिप्लिकेशन, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्मार्ट एक्सेस कार्ड, रियर व्यू कैमरा, ऑटो एसी व पीएम 2.5 क्लीन एयर फिल्टर, क्रूज कंट्रोल, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है।

Citroen C3 इंजन

सिट्रोन सी3 में 1.2लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कुल 82hp की पावर और 115 न्यूटन का मीटर पावर टार्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 5 स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ये दावा करती है कि 19.8 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो कुल 110hp की पावर और 190 nm का पीक टार्क जनरेट करती है। इसमें कुल 6- स्पीड की मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जो 19.4 का किलोमीटर की माइलेज देती है।

इंजन Citroen C3

कंपनी ने इस कार में दो इंजन का ऑप्शन दिया है। एक में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल व 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके साथ ही 100 hp का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। सीवीटी गियरबॉक्स  के साथ ये 152 न्यूटन मीटर का टार्क मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही 160 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 1.0 लीटर का इंजन दिया गया है जो 72 bhp की पावर और 96 nm का पीक टार्क जनरेट करता है।

कीमत Citroen C3 और Renault Kiger

भारतीय बाजार में सिट्रोन सी 3 की शुरुआती कीमत 5.71 लाख रुपये हैं जो कि टॉप मॉडल के लिए 6.63 लाख रुपये तक जाती है। इसके साथ ही इसमें दो ट्रीम्स और इसमें दो इंजन विकल्प मिलता है। रेनॉल्ट काइगर के शुरुआती मॉडल की कीमत 5.45 लाख रुपए है वहीं टॉप मॉडल की कीमत 9.55 लाख रुपए है। इसके साथ ही इसमें दो पेट्रोल इंजन और तीन ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

ALSO READ  2024 Hyundai Creta Facelift Launch in India at starting price of Rs 10.99 lakh, Know Mileage and Features

Source

Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version