Cars Waiting Period: ये हैं देश की टॉप 10 कारें, खरीदने से पहले जानें किस पर कितना है वेटिंग पीरियड

Photo of author

By DT News Desk

5/5 - (2 votes)

cars waiting period october 2021: इस समय पूरी ऑटो इंडस्ट्री चिप शॉर्टेज (Chip Shortage) की समस्या से जूझ रही है। जिसका खामियाजा कार कंपनियों के साथ ग्राहकों को भी उठाना पड़ रहा है। चिप शॉर्टेज के चलते न केवल कारें महंगी हो गई हैं, बल्कि कारों का वेटिंग पीरियड भी बढ़ रहा है, जिसका असर गाड़ियों की बिक्री पर भी पड़ रहा है। चिप शॉर्टेज की वजह से फेस्टिव सीजन में दौरान ग्राहकों को मायूसी हाथ लग सकती है। क्योंकि कार कंपनियां ग्राहकों को मुफ्त उपहार बांटने के मूड में नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग पांच लाख ऑर्डर्स डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं। अकेले मारुति सुजुकी के पास ही चिप शॉर्टेज के चलते 2.20 लाख पेंडिग ऑर्डर्स हैं। वहीं ग्राहक भी वेटिंग पीरियड ज्यादा होने से उन कारों को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं, जिन पर लंबा इंतजार नहीं है। (cars waiting period October 2021) अगर आप नई कार बुक कराने की सोच रहे हैं, तो जानिए अक्तूबर महीने में किन कारों पर कितना लंबा है इंतजार…

Mahindra Thar

अगर आर महिंद्रा थार खरीदने की सोच रहे हैं, तो अच्छे से जान लाजिए कि आज की तारीख में भी इसकी बुकिंग कराते हैं, तो अगले साल की दूसरी छमाही से पहले डिलीवरी मिलने वाली नहीं है। हालांकि ये वैरिएंट पर निर्भर करेगा। इसके कुछ वैरिएंट की बुकिंग 12 महीने से ज्यादा है। थार को अभी तक 75 हजार बुकिंग्स मिल चुकी हैं। अगर आप नई थार खरीदने की सोच रहे हैं, तो तभी आगे कदम बढ़ाएं, जब आपके पास पहले से दूसरी कार का विकल्प उपलब्ध हो।

ALSO READ  Mahindra Unveils Thar Earth Edition: A Desert-Inspired SUV Marvel

Maruti Ertiga

मारुति के पूरे देशभर में फैले जबरदस्त सर्विस नेटवर्क के चलते लोग मारुति की कारें खूब पसंद करते हैं और यही कंपनी का यूएसपी भी है। 7-सीटर एमपीवी सेगमेंट में अर्टिगा मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसके VXi CNG वैरिएंट पर सबसे लंबा तकरीबन नौ महीने का वेटिंग पीरियड है। वहीं इसके पेटरोल वैरिएंट्स पर 4-5 महीने का ही इंतजार है।
अर्टिगा में स्मार्टप्ले स्टूडियो, डुअल एयरबैग्स, माइल्ड हाइब्रिड इंजन जैसे फीचर मिलते हैं।

Hyundai Creta

लंबे वेटिंग पीरियड और चिप शॉर्टेज के चलते कभी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी धीरे धीरे ग्राहकों के बीच अपना आकर्षण खो रही है। क्रेटा को पछाड़ कर सेल्टोस सितंबर के बिक्री के आंकड़ों में नंबर वन पर काबिज हो गई है। क्रेटा पर 8 से 9 महीनों तक की वेटिंग चल रही है। इसके बेस वैरियंट E ट्रिम पर सबसे ज्यादा 9 महीने तक की वेटिंग है। हाल ही कंपनी ने इस बेस वैरिएंट से कुछ फीचर घटाए हैं ताकि ग्राहक दूसरे वैरिएंट्स को प्राथमिकता दें।

Nissan Magnite

सबकॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट को पिछले साल लॉन्च किया गया था। यह निसान की अभी तक की पहली एसयूवी है जिस पर लंबा वेटिंग पीरियड है। इसके बेस XE और XL वैरियंट्स पर सबसे ज्यादा 9 महीनों तक का इंतजार है। वहीं इसके टॉप वैरियंट XL CVT पर मात्र एक महीने तक की वेटिंग है। हालांकि कंपनी पहले ही इसका प्रोडक्शन बढ़ा चुकी है, बावूजद इसके इसके कुछ वैरिएंट्स पर वेटिंग पीरियड 8 महीने तक पहुंच गया है। इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और वायरलेस चार्जिंग, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइव मोड जैसे फीचर मिलते हैं।

ALSO READ  Ride the Legend: New Jawa 350 Arrives in Mystique Orange & Blazes a Trail at Rs. 2.14 Lakh

Mahindra XUV700

यह इस फेहरिस्ट में सबसे लेटेस्ट एंट्री है। कंपनी का दावा है कि सात अक्तूबर को जैसे ही बुकिंग ओपन हुई मात्र एक घंटे के अंदर कंपनी को XUV700 की 25 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल गईं। वहीं इसकी बुकिंग अब 50 हजार को पार कर चुकी है। डीलर सूत्रों को कहना है कि जिस मात्रा में बुकिंग मिली है, उससे इसका वेटिंग पीरियड 6 से 7 महीने को छू सकता है। इसका अलावा चिप शॉर्टेज पर भी यह निर्भर करेगा।

Tata Nexon

टाटा मोटर्स के लाइनअप में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। इसके पेट्रोल और डीजल वैरिएंट का वेटिंग पीरियड पांच महीने तक पहुंच चुका है। वहीं इसके इलेक्ट्रिक वर्जन का वेटिंग पीरियड 1-3 महीने तक है।

Tata Punch

यह भी इस फेहरिस्ट में सबसे लेटेस्ट एंट्री है। पंच को टाटा मोटर्स ने कुछ दिन पहले ही पेश किया है। इसकी बुकिंग भी खुल गई हैं। टाटा की नई माइक्रो एसयूवी की कीमतों का खुलासा कंपनी 20 अक्तूबर को करेगी। पंच अभी तक डीलर्स के पास भी शोकेस नहीं हुई है। डीलर्स का कहना है कि पंच का वेटिंग पीरियड 3-4 महीने तक पहुंच सकता है।

Kia Seltos

सेल्टोस को लोग इन दिनों खासा पसंद कर रहे हैं, सेल्टोस सितंबर के बिक्री के आंकड़ों में बेस्ट सेलिंग मिडसाइज एसयूवी बन चुकी है। सेल्टोस को कंपनी ने 2019 में उतारा था, तब से लेकर अभी तक कंपनी इसकी सबसे ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है। वहीं इसके कई वैरिएंट्स क्रेटा से सस्ते हैं, और इसका डिजाइन फ्यूचरिस्टिक है, जिसके चलते भी लोग इसे पसंद करते हैं। सेल्टोस के कुछ वैरिएंट्स पर वेटिंग पीरियड 3-4 महीने का है।

ALSO READ  Enhanced Road Safety: Rear Seat Belt Alarms to Become Mandatory in Cars

Kia Sonet

किआ मोटर्स की यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। सबकॉम्पैक्ट सेगमेंट में लोग इसे काफी पसंद करते हैं। वहीं इसके कुछ वैरिएंट्स का वेटिंग पीरियड पांच महीने तक पहुंच चुका है।

Renault Kiger

रेनो ने काइगर को इसी साल फरवरी में उतारा था। वहीं पहले ये निसान मैगनाइट से सस्ती थी, लेकिन अब ये उससे महंगी हो गई है। काइगर में कई नए मॉर्डन फीचर जैसे वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। मैगनाइट के मुकाबले इसका वेटिंग पीरियड काफी कम है। कुछ शहरों में काइगर का वेटिंग पीरियड चार महीने तक का है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment