Volkswagen Taigun लॉन्च: अब तक मिलीं 12 हजार से ज्यादा बुकिंग, Hyundai Creta और Kia Seltos को देगी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Volkswagen India (फॉक्सवैगन इंडिया) ने आज भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित मिड-साइज एसयूवी Volkswagen Taigun (फॉक्सवैगन ताइगुन) को आखिरकार आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये रखी गई है। कॉम्पैक्ट या मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में Volkswagen Taigun का मुकाबला Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा), Kia Seltos (किआ सेल्टोस), Tata Harrier (टाटा हैरियर), MG Astor के अलावा हाल ही में लॉन्च हुई Skoda Kushaq (स्कोडा कुशाक) जैसी एसयूवी से होने जा रहा है। Volkswagen Taigun की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि अब तक कंपनी को 12,221 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं।

डिजाइन

Volkswagen Taigun में यूरोपीय एलिगेंस डिजाइन देखने को मिलेगा। फ्रंट पर थ्री-स्लैट ग्रिल विद क्रोम फिनिश और फ्रंट ग्रिल में VW की बैजिंग प्रमुखता से दिखाई देती है। Taigun में स्लीक एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी DRL, फॉग लैंप केसिंग पर क्रोम केसिंग में गार्निश मिलेगी। बोनट पर कई बॉडी लाइन और नीचे सिल्वर स्किड प्लेट मिलेगी। ताइगुन में 2,651 mm के एक बेस्ट-इन-सेगमेंट व्हीलबेस मिलता हैं। इस एसयूवी में बड़े व्हील आर्च और 17-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें सनरूफ का ऑप्शन भी है। वहीं इसकी छत के कलर को डार्क टोन दिया गया है, ताइगुन को छह अलग-अलग रंग विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है।

इंजन की क्षमता

कंपनी ने Taigun को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ उतारा है। Taigun में एक इंजन ऑप्शन 1.0 लीटर TSI और दूसरा 1.5 लीटर TSI Evo का विकल्प मिलता है। 1.0-लीटर का 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड TSI पेट्रोल इंजन 115 PS की अधिकतम पावर और 178 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। यह इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। जबकि दूसरा इंजन 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 150 PS की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प साथ आएगा।

ALSO READ  Hero XPulse 200 4V Rally Edition: शुरू हुई इस बाइक की डिलीवरी, जानें क्या हैं इस ऑफ-रोडर बाइक की खूबियां
volkswagen taigun suv
volkswagen taigun suv launched in India

Volkswagen Taigun के फीचर्स

Taigun में हाई ड्राइविंग सीट पोजिशन, रियर सीट के लिए पर्याप्त स्पेस मिलता है। इसमें 385 लीटर का ही बूट स्पेस मिलेगा, जो क्रेटा, सेल्टोस और हैरियर की तुलना में छोटा है। एसयूवी के अंदर डुअल-टोन इंटीरियर एक डिजिटल कॉकपिट के साथ प्रीमियम लुक देता है। इसमें एक ऑल-डिजिटल 8-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और 10-इंच का मेन इंफोटेनमेंट यूनिट मिलेगा, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके अलावा एक स्पोर्टी फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, वॉयस कमांड, क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, ऑटो एलईडी हेड लाइट्स और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिलते हैं, जो कि वेरिएंट्स पर निर्भर करता है।

कीमत

Volkswagen Taigun की भारत में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.49 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट ‘डायनामिक लाइन’ और ‘परफॉर्मेंस लाइन’ में उतारा है। इसमें डायनामिक लाइन के 3 ट्रिम और परफॉर्मेंस लाइन के 2 ट्रिम मिलते हैं। बेसिक मॉडल की कीमत 10.49 लाख रुपये से शुरू है, जो 17.49 लाख रुपये तक जाती है। वहीं Taigun GT Line की एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू होकर 17.49 लाख रुपये तक जाती है।

  • Comfortline 1.0 TSI MT: Rs 10.50 lakh
  • Highline 1.0 TSI MT: Rs 12.80 lakh
  • Highline 1.0 TSI AT: Rs 14.09 lakh
  • Topline 1.0 TSI MT: Rs 14.56 lakh
  • Topline 1.0 TSI AT: Rs 15.90 lakh
  • GT Line 1.5 TSI MT: Rs 14.99 lakh
  • GT Line 1.5 TSI DSG: Rs 17.49 lakh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment