Best Selling Cars January to March 2022: ये हैं भारत की सबसे ज्यादा बिकने वालीं टॉप-5 कारें

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Best Selling Cars January to March 2022: मारुति सुजुकी इंडिया ने 1,70,395 इकाई की बिक्री (Maruti Suzuki Sales) के साथ मार्च में कुल थोक बिक्री (Car Sales) में दो फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा, ‘कंपनी ने मार्च, 2021 में 1,67,014 इकाइयों की बिक्री की।’ हालांकि कंपनी की कुछ गाड़ियां ऐसी हैं, जो बिक्री के पायदान पर साल भर सबसे ऊपर खड़ी रहती हैं। यहां तक कि चौथी तिमाही में भी किसी कार कंपनी का मॉडल इन्हें चुनौती दे पाने में नाकाम रहा है। मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-पांच कारों में बजट हैचबैक और कॉम्पैक्ट एसयूवी शामिल हैं। आइए जानते हैं चौथी तिमाही यानी जनवरी 2022 से मार्च 2022 तक कौन से गाड़ियां रही हैं टॉप पर…

Best Selling Cars January to March 2022: मारुति सुज़ुकी वैगन आर

  • वैगन आर पिछली तिमाही में देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाली व्हीकल रही है।
  • जनवरी से मार्च 2022 के बीच इस हैचबैक के 59,637 यूनिट्स बिकी हैं, वहीं पिछले साल इसी अवधि में 54,650
  • यूनिट्स बिकी थीं, जिससे बिक्री में नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
  • कंपनी ने हाल ही में देश में 2022 वैगन आर को लॉन्च किया है जिसके बारे में यहां पढ़ सकते हैं।
  • वैगन आर के सीएनजी वैरिएंट पर तकरीबन चार महीने की वेटिंग है।

मारुति सुज़ुकी स्विफ़्ट

  • मारुति सुज़ुकी स्विफ़्ट की बिक्री में 12 प्रतिशत गिरावट के बावजूद, स्विफ़्ट इस सूची में दूसरे स्थान पर रही है।
  • कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 51,933 कारें बेची हैं।
  • वहीं पिछले साल इसी समय में 59,158 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
ALSO READ  SUVs Soar as Used Car Market Booms: Prices Rise, Hatchbacks Struggle

मारुति सुज़ुकी डिज़ायर

  • मारुति सुज़ुकी डिज़ायर इस लिस्ट में मारुति कंपनी की तीसरी गाड़ी है।
  • डिज़ायर कॉम्पैक्ट सेडान ने साल 2021 की चौथी तिमाही में 38,460 यूनिट्स की तुलना में इस बार 51,028 यूनिट्स की बिक्री की है। डिज़ायर की बिक्री में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
  • मार्च महीने की शुरुआत में, डिज़ायर सीएनजी को पेश किया गया था, जिसका सेल्स में बड़ा योगदान रहा है।

टाटा नेक्सॉन

  • टाटा मोटर्स की यह अकेली कार है, जो इस लिस्ट में शामिल है।
  • 2021-22 की चौथी तिमाही में टाटा नेक्सॉन के 40,390 यूनिट्स बिकी हैं।
  • वहीं पिछले साल इस अवधि में 24,837 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
  • नेक्सन की बिक्री में 63 प्रतिशत का ज़बरदस्त इज़ाफ़ा हुआ है।

मारुति सुज़ुकी बलेनो

  • हाल ही में कंपनी ने नेक्स्ट जनरेशन बलेनो लॉन्च की है, जिसमें कंपनी ने कई लेटेस्ट फीचर दिए हैं।
  • बिक्री में 42 प्रतिशत गिरावट के बावजूद, बलेनो टॉप-पांच की सूची में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है।
  • जनवरी से मार्च 2022 के बीच बलेनो के 33,881 यूनिट्स की बिकी।
  • साल 2021 में इस अवधि में 57,937 यूनिट्स की बिक्री की थी।
  • 2022 बलेनो को कंपनी ने इस साल 23 फ़रवरी को पेश किया था।
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version