Best Mileage Cars for Small Families: छोटे परिवारों की पसंदीदा हैं ये पांच कारें, मिलता है पैसा वसूल माइलेज

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Best Mileage Cars for Small Families:  भारत में नई कार खरीदते समय लुक और परफॉर्मेंस के साथ कितना माइलेज देती है, इसबात भी बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाता है। इस समय देश में कई ऐसी कई गाड़ियां मौजूद हैं जो बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती हैं।

भारत में नई कार खरीदते समय लुक और परफॉर्मेंस के साथ कितना माइलेज देती है, इसबात भी बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाता है। इस समय देश में कई ऐसी कई गाड़ियां मौजूद हैं जो बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती हैं। मारुति सुजुकी से लेकर टाटा, हुंडई जैसे ब्रांड्स की गाड़ियां न केवल परफॉर्मेंस में शानदार हैं, बल्कि माइलेज के मामले में भी नंबर वन हैं। हम आपको इस खबर में देश की टॉप 5 बेस्ट माइलेज वाली गाड़ियों से रूबरू करायेंगे।

Maruti Suzuki Celerio

माइलेज के मामले में इस लिस्ट में सबसे ऊपर मारुति सुजुकी की छोटी हैचबैक सेलेरियो है। इसमें डुअलजेट K10, 3-सिलेंडर 1.0L पेट्रोल + CNG इंजन है, जो 56 बीएचपी और 82 एनएम का टार्क जनरेट करता है। यह सीएनजी पर 35.60 km/kg का माइलेज देती है। इसके अलावा पेट्रोल से चलने पर सेलेरियो 26.68 kmpl का माइलेज देती है। सेलेरियो का सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6.68 लाख रुपए से शुरू होती है।

Maruti Suzuki WagonR 

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली वैगनआर है। यह 34.05 km/kg का माइलेज देती है। पेट्रोल से चलाने पर यह 25.19 किमी/लीटर का माइलेज देती है। वैगनआर के सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6.42 लाख रुपये से शुरू होती है।

ALSO READ  Kia Sonet X-Line: यह धांसू SUV चुराएगी सबका दिल, इसके प्रीमियम फीचर बनाएंगे दीवाना

Maruti Suzuki Alto

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 इस समय देश की सबसे छोटी और सस्ती कार है। इस लिस्ट में यह तीसरे नंबर पर है। यह सीएनजी पर 31.59 किमी/किलोग्राम से पेट्रोल पर 22 किमी/लीटर का माइलेज देती है। इसमें 0.8 लीटर का इंजन है जो 40 बीएचपी और 60 एनएम का टार्क जनरेट करता है। यह सीएनजी पर 31.59 किमी/किलोग्राम दावा की गई दक्षता और पेट्रोल पर चलने पर 22 किमी/लीटर देगा। ऑल्टो के सीएनजी वेरिएंट की कीमत रु। 5.02 लाख।

Maruti Suzuki Dzire

मारुति सुजुकी डिजायर देश में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। माइलेज के मामले में यह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। यह सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान 31.12 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है। इसमें 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क जनरेट करता है। इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.22 लाख रुपए से शुरू होती है।

Hyundai Grand i10 Nios

ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी (Grand i10 Nios CNG) पर 28 किमी/किलोग्राम और पेट्रोल पर 21 किमी/लीटर का माइलेज देती हैं। Nios के CNG वेरिएंट की कीमत 7.16 लाख रुपए है। इसमें Manual ट्रांसमिशन के साथ 1197 cc इंजन दिया गया है। यह 1197 cc इंजन 68.05bhp@6000rpm की पावर और 95.2nm@4000rpm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

Source

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now