Best Bikes Under 2 Lakh: ये हैं 2 लाख से कम कीमत वाली शानदार बाइक्स, मिलता है जबरदस्त माइलेज

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post
Best Bikes Under 2 Lakh की लिस्ट में Hunter 350 से लेकर Honda CB350RS जैसे मॉडल्स आते हैं। ये सभी बाइक्स शानदार इंजन पावर और जबरदस्त माइलेज के साथ आते हैं। तो चलिए इस लिस्ट को देखते हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Best Bikes Under 2 Lakh: इन दिनों अगर आप एक बेहतरीन पावर वाली बेस्ट परफ़ॉर्मेंस बाइक की तलाश में है, लेकिन आपका बजट 2 लाख रुपये ही है तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही बाइक्स की लिस्ट बताने जा रहे हैं जिनमें ये सभी खूबियां है। इस लिस्ट में Hunter 350 से लेकर Yamaha R15 V4 जैसी बाइक भी है। तो चलिए इस लिस्ट को देखते है।

Honda CB350RS

Honda CB350RS बाइक का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है। इसमें 348.36 cc लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। यह इंजन 21.07PS की पावर और 30Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें दिया गया 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप एंड क्लच असिस्ट काफी बेहतरीन काम करता है। इस बाइक की कीमत 2.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जिससे इसके लिए आपको 3,000 रुपये अतिरिक्त देने पड़ेंगे।

Royal Enfield Classic 350

2 लाख के अंदर मिलने वाली बाइक की लिस्ट में दूसरा नाम Classic 350 का आता है। इंजन की बात करें तो इसमें सेम वही Meteor वाला लॉन्ग स्ट्रोक इंजन मिलता है । यह इंजन सिंगल और डुअल चैनल ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसमें 349.34 cc इंजन दिया गया है जो 20.21PS की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

ALSO READ  Best Selling Cars January to March 2022: ये हैं भारत की सबसे ज्यादा बिकने वालीं टॉप-5 कारें

Yamaha R15 V4

Yamaha R15 V4 बाइक को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 1.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है। पावरट्रेन पर नजर डालें तो इसमें आपको 155cc वाला सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है। यह इंजन 18.1hp की पावर और 14.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और क्विकशिफ्टर फीचर भी है।

Royal Enfield Hunter 350

इस लिस्ट में यह रॉयल एनफील्ड का दूसरा मॉडल है। हंटर 350 बाइक में 349cc वाला सिंगल-सिलेंडर, टू-वाल्व, SOHC, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 20.2bhp की पावर और 27Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है। साथ ही Hunter 350 को दो वेरिएंट मेट्रो और रेट्रो में लॉन्च किया गया है।

Source
https://www.jagran.com/automobile/car-buyer-guide-best-bikes-under-2-lakh-for-better-mileage-and-strong-performance-22974328.html

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment