Best 125cc Feature Loded Scooters: ये हैं बेस्ट सेलिंग 5 धांसू स्कूटर्स, देखें कौन-कौन इस लिस्ट में है शामिल

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post
Best 125cc Feature Loded Scooters: इस लिस्ट में पहले नंबर पर टीवीएस एनटॉर्क 125 एक्सटी है। आपको बता दें इस स्कूटर की कीमत 97061 रुपये है। इसमें फीचर्स SmartXonnect के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी हैं।TVS Ntorq 125 को टक्कर देने वाला Suzuki Avenis 125 भी कई फीचर्स से भरपूर है।

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्कूटर्स है जिनमें काफी बेहतरीन फीचर्स है। अगर आप अपने लिए एक स्कूटर लेने की सोच रहें है तो आज हम आपके लिए इन स्कूटर्स की लिस्ट लेकर आए है। जिसे पढ़कर आप अपने लिए एक बेस्ट फीचर्स लोडेड स्कूटर खरीद सकते है।

TVS Ntorq 125 XT - Features, Colours, Technical Specifications
TVS Ntorq 125 XT

टीवीएस एनटॉर्क 125 एक्सटी  (TVS Ntorq 125 XT)

इस लिस्ट में पहले नंबर पर टीवीएस एनटॉर्क 125 एक्सटी है। आपको बता दें इस स्कूटर की कीमत 97,061 रुपये है। इसमें फीचर्स ‘SmartXonnect के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी इसके साथ ही इसमें सोशल मीडिया ऐप से लेकर ई-कॉमर्स के साथ-साथ फूड डिलीवरी तक की कई सूचनाएं आप प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आप इसमें टीवीएस एनटॉर्क एक्सटी का डिस्प्ले आपको लाइव स्कोर (फोन के साथ जोड़े जाने पर), वॉयस असिस्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा भी मिलती है। इसमें 124.8cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 9.25bhp और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Suzuki Avenis 125
Suzuki Avenis 125

सुजुकी एवेनिस 125 (Suzuki Avenis 125)

TVS Ntorq 125 को टक्कर देने वाला Suzuki Avenis 125 भी कई फीचर्स से भरपूर है। इसमें इंजन  8.5bhp और 10Nm का टॉर्क जनरेट करता है। फीचर्स के तौर पर इसमें एवेनिस में एलईडी रोशनी, यूएसबी पोर्ट के साथ एक फ्रंट पॉकेट, एक एकीकृत इंजन किल स्विच, एक साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर  भी मिलता है। इसके साथ ही एसएमएस, मिस्ड कॉल अलर्ट, कॉलर आईडी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, व्हाट्सएप अलर्ट, फोन बैटरी स्टेटस और स्पीड लिमिट भी है। इसकी कीमत  88,000 रुपये है।

ALSO READ  Fire in Electric Two-wheelers:...तो क्या अब देश में नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च नहीं करेंगी कंपनियां? ये है वजह
Book Fascino 125 Fi Hybrid Scooter Online | Check Fascino Hybrid 125cc  Price, Colour and Special Features - Yamaha e-shop
Yamaha Fascino 125

यामाहा फ़सिनो 125 (Yamaha Fascino 125)

इसकी कीमत 83,360 रुपये  है। इसके साथ ही ये 125cc एयर-कूल्ड इंजन से लैस है जो 8.04bhp और 10.3Nm की पावर जनरेट करता है। फीचर्स के तौर पर इसमें स्मार्ट मोटर जनरेटर, ऑटोमैटिक स्टार्ट-स्टॉप, LED इल्यूमिनेशन और ब्लूटूथ-संगत डिजिटल क्लस्टर भी मिलता है।

Destini 125 XTEC, On Road Price, Mileage, Images, Specification -  HeroMotoCorp
Hero Destini 125 X-TEC

हीरो डेस्टिनी 125 एक्स-टीईसी  (Hero Destini 125 X-TEC)

इस स्कूटर में फीचर्स के तौर पर एलईडी हेडलाइट, एक क्यूबी होल्डर के साथ एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक सेमी-डिजिटल डिस्प्ले पैक मिलता है। इसमें 124.6cc का मोटर लगाया है और यह 9bhp और 10.4Nm की पावर जनरेट करता है। इसकी कीमत  80,690 रुपये है।

Hero Pleasure Plus X-TEC
Hero Pleasure Plus X-TEC

हीरो प्लेजर प्लस एक्स-टीईसी (Hero Pleasure Plus X-TEC)

इस स्कूटर में फीचर्स को तौर पर एलईडी हेडलाइट, साइड-स्टैंड इंडिकेटर, बूट लैंप, चार्जिंग पोर्ट और एक ब्लूटूथ कनेक्शन के साथ एक सेमी-डिजिटल कंसोल है। इसके साथ ही इसमें स्मार्टफोन कनेक्शन, मिस्ड कॉल अलर्ट,  भी मिलता है। इसमें 110.9cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 8bhp और 8.70Nm का आउटपुट देता है।

Source

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment