Bajaj CT125X vs Honda Shine: 125cc सेगमेंट में दोनों बाइक्स में कौन है फुल पैसा वसूल, पढ़ें कंपैरिजन

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Bajaj CT125X vs Honda Shine: बजाज ने हाल के दिनों में अपनी नई बाइक CT 125X को कंप्यूटर रेंज 125cc में भारतीय बाजार में लॉन्च किया  है। वहीं इस बाइक की टक्कर भारतीय बाजार में होंडा शाइन  से है। आज हम आपको इन दोनों बाइक्स के कुछ प्रमुख अंतर के बारें में बताएगें। फीचर्स के रूप में दोनों बाइक्स में काफी बेहतरीन फीचर्स मिलते है। आपको दोनों बाइक्स पर बल्ब इल्यूमिनेशन के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है। CT125X USB चार्जर और LED DRLs के साथ इसमें कुछ फीचर्स में हीरों चूक जाता है।

Bajaj CT125X vs Honda Shine: डिजाइन

Bajaj CT125X को अपने डिजाइन के कारण ही अधिक पसंद किया जाता है। इसमें एक गोल बल्ब हेडलाइट है जिसमें एक गार्ड और एक एलईडी पट्टी हेडलाइट कवर में दिखती है। इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक में सुरक्षा के तौर पर इसमें रियर लगेज रैक और एक बेली पैन से इसे लैस किया है। वहीं होंडा अपनी 125cc पेशकश के लिए एक हैलोजन सेटअप देती है।

Bajaj CT125X vs Honda Shine: फीचर्स और हार्डवेयर

फीचर्स के रूप में दोनों बाइक्स में काफी बेहतरीन फीचर्स मिलते है। आपको दोनों बाइक्स पर बल्ब इल्यूमिनेशन के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल  भी मिलता है। CT125X USB चार्जर और LED DRLs के साथ इसमें कुछ फीचर्स में हीरों चूक जाता है। ब्रेकिंग हार्डवेयर में 130mm ड्रम या सीबीएस के साथ 130mm रियर ड्रम के साथ फ्रंट में 24mm डिस्क का ऑप्शन मिलता है। सेटअप 80/100 फ्रंट और 100/90 रियर टायरों में लिपटे 17-इंच का अलॉय लगाया लगाया गया है। ब्रेकिंग हार्डवेयर C125X के समान है लेकिन शाइन में 18 इंच के बड़े व्हील मिलते है।

ALSO READ  Hero Mavrick 440 vs Harley-Davidson X440: Best Comparison (2024)

Bajaj CT125X vs Honda Shine: इंजन

बजाज ने CT125X में 125cc का एयर-कूल्ड मोटर लगा हुआ है। जो 10 bhp की पावर और 11 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे पांच स्पीड के गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है। दूसरी ओर, होंडा शाइन में 123.9cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जिसका आउटपुट 10.59bhp और 11Nm है। इसे भी फाइव -स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Bajaj CT125X vs Honda Shine: कीमत

भारतीय बाजार में CT125X की कीमत 74,554 रुपये है। वहीं शाइन की कीमत 77,378 रुपये है, बाद की कीमत 2,800 अधिक थी।

Source

Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment