Bajaj CT125X: आखिर क्यों खरीदनी चाहिए बजाज की सबसे सस्ती और जबरदस्त माइलेज देनी वाली बाइक, ये है वजह

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Bajaj CT125X: बजाज ऑटो ने भारत में सबसे सस्ती 125 सीसी मोटरसाइकिल CT125X लॉन्च की है और यह CT110X के जैसी दिखती है। Bajaj CT125X की एक्स-शोरूम कीमत 71,354 रुपये है और यह मौजूदा CT110X से 5056 रुपये महंगी है। और 125cc सेगमेंट की बेस्ट-सेलर होंडा शाइन से 6000 रुपये सस्ती है। Bajaj CT125X बाइक को तीन डुअल-टोन कलर स्कीम में पेश किया गया है। जिसमें ब्लैक के साथ ब्लू, ब्लैक के साथ रेड और ब्लैक के साथ ग्रीन रंग शामिल हैं।

बजाज ऑटो ने अपनी CT 125X बाइक को गुपचुप लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 71,345 रुपए है। ये 125cc सेगमेंट की सबसे अफॉर्डेबल बाइक भी है। ये बजाज की CT 110X की तुलना में 5000 रुपए महंगी है।

बजाज ऑटो ने अपनी CT 125X बाइक को गुपचुप लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 71,345 रुपए है। ये 125cc सेगमेंट की सबसे अफॉर्डेबल बाइक भी है। ये बजाज की CT 110X की तुलना में 5000 रुपए महंगी है। कंपनी ने इस बाइक को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।  जिसमें रेड डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक, ब्लू डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक और ग्रीन डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक शामिल है। बाइक में 124.4cc एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

बजाज CT 125X के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

  • बजाज की इस बाइक में एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक USB चार्जिंग पोर्ट और काउल पर एक LED DRL मिलता है। बाइक की सीट की ऊंचाई 810mm और लंबाई 700mm है। इसका व्हीलबेस 1285mm है। इसमें गोल हेडलैंप, LED DRLs, रबर टैंक पैड, क्रैश गार्ड, फोर्क गैटर और एक बड़ी ग्रैब रेल जैसे फीचर्स दिए हैं।
  • 125cc सेगमेंट में बजाज की इस सबसे किफायती बाइक में सिंगल-सिलेंडर 125cc एयर-कूल्ड मोटर है जिसका आउटपुट 10bhp और 11Nm है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला होंडा शाइन (कीमत 77378 से 81378 रुपए) और हीरो सुपर स्प्लेंडर (77500 से 81400 रुपए तक) से होगा।
  • बजाज CT 125X के सस्पेंशन सेटअप में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। इसमें CBS (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) स्टैंडर्ड है। ब्रेकिंग के लिए 130mm फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है। जो लोअर वैरिएंट में उपलब्ध हैं। इसके टॉप वैरिएंट में 240mm डिस्क अप फ्रंट यूनिट मिलती है। बाइक में 17 इंच अलॉय व्हील पर 80/100-17 फ्रंट और 100/90-17 रियर ट्यूबलेस टायर दिया है।
ALSO READ  Citroen C3 vs Tata Punch: दोनों कारों में मुकाबला है कड़ा, पढ़ें कौन किस पर पड़ता है भारी

भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में Bajaj CT125X का मुकाबला Hero Super Splendor, Honda Shine और TVS Radeon से होगा।

Source

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now